Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में जमीन विवाद में दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत; मचा कोहराम

    By PremEdited By: Piyush Pandey
    Updated: Mon, 23 Jun 2025 08:04 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के कोरिया निजामत गांव में जमीन विवाद के कारण दो भाइयों को गोली मार दी गई। इस घटना में जितेंद्र कुमार की मौत हो गई, जबक ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। पारू थाना क्षेत्र के कोरिया निजामत गांव में देर रात जमीन विवाद में दो भाइयों को गोली मार दी गई। एक भाई की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई। वहीं, दूसरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि जमीन के विवाद को लेकर उसकी मापी कराई गई थी। इसके बाद भी विवाद खत्म नहीं हुआ। रविवार देर रात विवाद और बढ़ गया। रात करीब साढ़े 10 बजे विवाद को लेकर पड़ोस के अरविंद भगत एवं अन्य ने हमला कर दिया।

    ईंट पत्थर बरसाने के साथ गोलीबारी शुरू कर दी गई। दो भाइयों जितेंद्र कुमार (40) और जय प्रकाश कुमार (45) को अरविंद ने गोली मार दी। दोनों को पारू पीएचसी ले जाया गया। स्थिति गंभीर देख वहां से जितेंद्र को एसकेएमसीएच भेजा गया।

    जहां चिकित्सकों ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया। उनके पेट में गोली लगी थी। जितेंद्र कोलकाता में निजी कंपनी में नौकरी करते थे। वहीं, जय प्रकाश राजस्थान में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं।

    बताया जा रहा है कि लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद सुलझाने ही दोनों भाई गांव आए थे। इनमें छोटे को जान गंवानी पड़ी। वहीं, बड़े भाई जय प्रकाश को भी पीएचसी पारू से एसकेएमसीएच रेफर किया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

    जितेंद्र को एक बेटा और एक बेटी है। उनकी मौत के बाद कोहराम मच गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्वजन ने अरविंद भगत एवं अन्य को आरोपित किया है। बताया जाता है कि घटना में घर के कई लोगों को चोट आई है।