Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Purnia Airport News: पूर्णिया वालों की बल्ले-बल्ले, एयरपोर्ट को लेकर आई खुशखबरी; सीएम नीतीश ने की थी बैठक

    Purnia Airport Update पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल मुख्यमंत्री की बैठक के बाद एयरपोर्ट के काम में तेजी आ गई है। डीएम कुंदन कुमार ने पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों और एयरपोर्ट के सिविल एनक्लेव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क के एलाइनमेंट कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को एयरपोर्ट जाने वाले वैकल्पिक सड़कों को चिन्हित कर उन्हें दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

    By Narendra Kumar Anand Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 29 Nov 2024 03:51 PM (IST)
    Hero Image
    पूर्णिया एयरपोर्च को लेकर अपडेट आया सामने (जागरण)

    जागरण संवाददाता,पूर्णिया। Purnia News: पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर अब अच्छी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक सीएम की बैठक के बाद काम में तेजी आ गई है। अधिकारी लगातार निर्माण कार्य की निगरानी कर रहे हैं। चहारदीवारी के निर्माण में और अधिक तेजी आ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्णिया के डीएम कुंदन कुमार ने एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों के साथ-साथ एयरपोर्ट के सिविल एनक्लेव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क के एलाइनमेंट कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को एयरपोर्ट जाने वाले वैकल्पिक सड़कों को अविलंब चिन्हित कर उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया। ताकि एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार से विलंब नहीं हो।

    इस दौरान उन्होंने पथ निर्माण विभाग पूर्णिया के कार्यपालक अभियंता को एयरपोर्ट के सिविल एनक्लेव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क को एलाइनमेंट के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई जल्द सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों को त्वरित गति से कार्य करने का निर्देश दिया गया।

    निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी रहे मौजूद

    निरीक्षण के दौरान डीएम ने पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण के कार्य प्रगति की सभी पहलुओं की गहन अवलोकन किया। इस दौरान डीएम के साथ एडीएम रवि राकेश,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए-सह-जिला गोपनीय प्रभारी नीरज नारायण पांडेय, सदर एसडीओ पार्थ गुप्ता, वरीय कोषागार पदाधिकारी नवल किशोर यादव, कार्यपालक अभियंता आरसीडी,आरडब्लूडी एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।गौरतलब हो कि सीएम नीतीश कुमार ने 24 अगस्त को पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया था।

    बैठक में मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए सभी पक्षों तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया था।जिसके बाद से पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण को कार्य में तेजी आई है। हाल में ही एएआई में पूर्णिया एयरपोर्ट पर पोर्टा केबिन कांसेप्ट पर सिविल एन्क्लेव निर्माण को लेकर भी टेंडर जारी किया है। ....

    30 से 40 वर्षों के फुट फॉल को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है डिजाइन

    डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि एएआई के वास्तुविद द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट का डिजाईन तैयार कर लिया गया है और आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा । एएआई के द्वारा तैयार डिजाइन में पूर्णिया एयरपोर्ट को अत्याधुनिक एयरपोर्ट बनाने की सभी आवश्यकताओं को समाहित किया गया है।

    एएआई के वास्तुविद द्वारा अगले 30 से 40 वर्षों के फुट फॉल को ध्यान में रख कर डिजाइन तैयार किया गया है।पूर्णिया एयरपोर्ट पर पांच एयरोब्रिज के निर्माण को भी डिजाइन में समाहित किया गया है। पूर्णिया एयरपोर्ट को स्टेट आफ द आर्ट एयरपोर्ट बनाया जाना है।

    पूर्णिया एयरपोर्ट में एप्रोन, टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कॉम्प्लेक्स, एसी चिल्लर प्लांट, एसटीपी, वॉटर एंड फायर टैंक, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, एविएशन फ्यूल फॉर्म, एडमिन ऑफिस, कमर्शियल प्लाजा, सर्फेस पार्किंग, एयरोब्रिज आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। 

    तेज रफ्तार से चल रहा है चहारदीवारी निर्माण कार्य

    पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण को अधियाचना के आलोक में एएआई द्वारा विगत माह में ही गोआसी मौजा में 52.18 एकड़ अधिगृहीत भूमि का हैंड ओवर ले लिया गया है।भूमि हैंडओवर के पश्चात चहारदीवारी निर्माण कार्य की प्रक्रिया तीव्र गति की जा रही है।अगस्त माह में ही एएआई के द्वारा स्थलीय सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया एवं सर्वे के दौरान प्रस्तावित हवाई अड्डे पर डीजीपीस मशीन के द्वारा लगभग 3000 डेटा पॉइंट्स लिया गया।

    सर्वे में एएआई के टीम के द्वारा टोपोग्राफी के साथ कंटूर मैपिंग का कार्य किया गया जिससे पूरे भूमि का अक्षांश, देशांतर तथा भूमि का एलिवेशन आदि का सर्वे भी किया जा चुका है।सर्वे रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के टीम के द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित भूमि का सॉयल टेस्टिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है।

    सॉयल टेस्टिंग के दौरान कुल 12 बोर किया गया जिसमें 20 मीटर के 9 बोर एवं आठ मीटर के तीन बोर थे। टीम के द्वारा प्रत्येक डेढ़ मीटर की गहराई से 45 सेंटीमीटर मिट्टी का सैंपल लिया था।

    ये भी पढ़ें

    Ara News: व्यवस्था में फिसड्डी फिर भी आरा जंक्शन ने रेलवे को कर दिया खुश, कई स्टेशनों को छोड़ा पीछे

    Pariksha Special Train: पटना और रांची के बीच चलेगी दो जोड़ी और परीक्षा स्पेशल ट्रेन, ये है टाइमिंग और रूट