Updated: Sun, 14 Apr 2024 10:50 AM (IST)
Bihar Politics राजद के बाद पूर्णिया सीट पर लोजपा रामविलास के नेताओं ने जदयू की टेंशन बढ़ा दी है। उन्होंने खुलकर पप्पू यादव का समर्थन कर दिया है। दल से बगावत कर वे निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करना शुरु कर चुके हैं। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि चिराग पासवान की पार्टी का इस पर क्या स्टैंड होगा।
जागरण संवाददाता, पूर्णिया। Bihar Political News Today पूर्णिया सीट (Purnia Seat) पर चिराग पासवान (Chirag Paswan) के नेताओं ने बागी तेवर दिखाए हैं। कांग्रेस के बागी सह निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) के समर्थन में राजद (RJD) के बाद चिराग की पार्टी के कई नेता भी उतर आए हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दल से बगावत कर वे निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करना शुरु कर चुके हैं। इसी कड़ी में लोजपा-आर (LJP-R) के दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सहित सभी प्रखंडों के अध्यक्ष भी पप्पू यादव के समर्थन की घोषणा कर दी है।
लोकसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति व जनजाति समुदाय द्वारा आयोजित बैठक में इन नेताओं का पूर्व सांसद पप्पू यादव ने माला पहनाकर स्वागत किया।
इन नेताओं ने पप्पू को किया सपोर्ट
राजद के अल्पसंख्यक अध्यक्ष सह मुखिया मु. जहीरूद्दीन के बाद लोजपा दलित प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष महेश पासवान, उपाध्यक्ष रंजीत पासवान , पूर्व पार्षद विजय उरांव, बिजेंद्र राम लोजपा जिला महासचिव, गौतम पासवान, जलालगढ़ प्रखंड अध्यक्ष मनोरमा देवी, लोजपा महिला प्रखंड अध्यक्ष, बबिता देवी ने पप्पू यादव के समर्थन की घोषणा की।
इसके अलावा, लोजपा जिला महासचिव राम प्रवेश पासवान, लोजपा नगर अध्यक्ष पप्पू पासवान, रुपौली प्रखंड अध्यक्ष गणेश पासवान, भवानीपुर प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार, प्रखंड अध्यक्ष, सुनील पासवान, के नगर प्रखंड अध्यक्ष तपेश पासवान सहित कई अन्य नेताओं ने भी पप्पू यादव को सपोर्ट करने की बात कही।
कोई धर्म के नाम पर तो कोई आरक्षण की बात करता है- पप्पू यादव
इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि कोई भी नेता गरीबी को खत्म करने की बात नहीं करता है। कोई जात के नाम पर तो कोई धर्म के नाम पर तो कोई आरक्षण की बात करता है। मकसद केवल वोट लेना है।
आज तक किस को क्या लाभ मिला यह किसी से छुपा नहीं है। गरीबों को झांसा देकर वोट लेने वाले ऐसे सौदागरों को पहचानने की जरुरत है। बता दें कि एनडीए से जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा पूर्णिया सीट से मैदान में हैं। ऐसे में जदयू की टेंशन बढ़ गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।