Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: थावे जंक्शन को मिल गई एक और ट्रेन, गुजरात के इस स्टेशन तक जाएगी; पढ़ लें रूट चार्ट और टाइमटेबल

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 04:41 PM (IST)

    Railway News: गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर ओल्ड पिट लाइन संख्या एक और दो पर पुनर्निर्माण कार्य होने के कारण गोरखपुर-साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का अस्थाई विस्तार थावे जंक्शन तक किया गया है। आठ दिसंबर तक इसका परिचालन सप्ताह में दो दिन होगा। थावे जंक्शन पर शुक्रवार की देर रात सांसद आलोक कुमार सुमन ने थावे-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन काे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

    Hero Image

    संवाद सूत्र, थावे (गोपालगंज)। गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर ओल्ड पिट लाइन संख्या एक और दो पर पुनर्निर्माण कार्य होने के कारण गोरखपुर-साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का अस्थाई विस्तार थावे जंक्शन तक किया गया है।

    आठ दिसंबर तक इसका परिचालन सप्ताह में दो दिन होगा। थावे से थावे-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार देर रात एक बजे पहली बार रवाना हुई।

    19 जून से छह दिसंबर तक 19409 साबरमती-थावे एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को साबरमती से चलेगी। साबरमती से 10.35 बजे चलकर तथा दूसरे दिन गोरखपुर 16.50, कप्तानगंज 18.05, पडरौना 18.42 बजे, तमकुहीरोड 19.20 बजे और थावे जंक्शन 20.30 बजे पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वापसी में 21 जून से आठ दिसंबर तक 19410 थावे-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक सोमवार और शनिवार को थावे से चलेगी। थावे से एक बजे चलेगी तथा तमकुही रोड 1.43 बजे, पड़रौना 2.30 बजे, कप्तानगंज 3.30 बजे, गोरखपुर 4.45 बजे तथा दूसरे दिन 9.55 बजे साबरमती पहुंचेगी।

    इस ट्रेन का ठहराव खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, कानपुर अनवरगंज, बिल्हौर, कन्नाैज, फर्रुखाबाद, गंजडुंडवारा, कासगंज, सिकंदराराऊ, हाथरस सिटी, मथुरा जंक्शन, भरतपुर, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, फालना, आबू रोड, पालनपुर व महेसाणा रेलवे स्टेशनों पर है।

    पहली बार जिले से साबरमती के लिए ट्रेन चलने से लोगों में हर्ष है। उधर, लोगों ने इस ट्रेन को नियमित रूप से थावे से चलाने की मांग की है। थावे जंक्शन से साबरमती जंक्शन की दूरी 1705 किलोमीटर है।

    सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

    थावे जंक्शन पर शुक्रवार की देर रात सांसद आलोक कुमार सुमन ने थावे-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन काे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व स्टेशन मास्टर सत्यनारायण प्रसाद ने सांसद को बुके देकर उनका स्वागत किया। सांसद ने ट्रेन के लोको पायलट को बुके देकर सम्मानित किया।

    इस दौरान डीसीआई विशाल कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि रामाशीष सिंह, योगेंद्र राम, बुलेट सिंह और रामाधार सिंह सहित आरपीएफ और रेल पुलिस मौजूद थी।