Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना के मसौढ़ी में दिनदहाड़े युवक की सिर में गोली मारकर हत्या, ठाकुरबाड़ी परिसर में वारदात

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 03:50 PM (IST)

    मंगलवार की दोपहर ठेले पर जूस बेचने वाले 25 वर्षीय एक युवक की तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मसौढ़ी के श्रीराम जानकी मंदिर (ठाकुरबाड़ी) परिसर में वारदात हुई। मृतक राजेश चौधरी थाना के कश्मीरगंज स्थित बेलबागीचा निवासी सरजू चौधरी का पुत्र था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    पटना के मसौढ़ी में बड़ी वारदात हुई। सांकेतिक तस्वीर।

    संवाद सहयोगी, मसौढ़ी (पटना)। मसौढ़ी के श्रीराम जानकी मंदिर (ठाकुरबाड़ी) परिसर में मंगलवार की दोपहर ठेले पर जूस बेचने वाले 25 वर्षीय एक युवक की तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए। मृतक राजेश चौधरी थाना के कश्मीरगंज स्थित बेलबागीचा निवासी सरजू चौधरी का पुत्र था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वारदात के कारण स्पष्ट नहीं हो सका 

    राजेश ठेले पर बाजार में सब्जी एवं ठाकुरबाड़ी में नींबू पानी और शर्बत बेचता था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। वारदात के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जाता है कि मंगलवार को दोपहर राजेश श्रीराम मंदिर (ठाकुरबाड़ी) परिसर में अपना ठेला लगा शर्बत बेच रहा था।

    कॉलर पकड़ने तक पहुंची बात

    इसी बीच तीन युवक वहां पहुंचे और उन्होंने शर्बत पिया। उसके बाद किसी बात को लेकर राजेश और उनके बीच बकझक हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बात कॉलर पकड़ने तक आ गई। इसी दौरान एक युवक ने राजेश के सिर के पिछले भाग में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

    स्वजन बोले, किसी से दुश्मनी नहीं

    सूचना पाकर मौके पर स्वजन और पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि वारदात का कारण स्पष्ट नहीं है। स्वजनों ने कहा कि राजेश की किसी से दुश्मनी नहीं थी। इधर, एसडीपीओ नभ वैभव ने बताया कि फिलहाल सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पटना से श्वान दस्ता व एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। सूत्रों के मुताबिक घटना में शामिल आरोपित शहर के कई कुख्यात घटनाओं में शामिल रहे हैं और फिलहाल जमानत पर हैं।