Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी: अब पटना से काठमांडू तक दौड़ेंगी ट्रेनें, निर्माण कार्य शुरू

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 02 Oct 2018 08:44 PM (IST)

    अब बिहार से नेपाल जाना और आसान हो जाएगा। राजधानी पटने से काठमांडू के लिए सीधे रेल सेवा की शुरुआत की जा रही है और इसके लिए नई रेल लाइन का निर्माण शुरू हो चुका है।

    खुशखबरी: अब पटना से काठमांडू तक दौड़ेंगी ट्रेनें, निर्माण कार्य शुरू

    पटना [जेएनएन]। बिहार से नेपाल जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। राजधानी पटना को नेपाल की राजधानी काठमांडू से सीधे रेल सेवा से जोडऩे की कवायद शुरू कर दी गई है। नेपाल सरकार के अनुरोध पर भारतीय रेलवे की ओर से रक्सौल से काठमांडू के बीच नई रेल लाइन के निर्माण का प्रस्ताव दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल सरकार से हरी झंडी मिलते ही भारतीय रेल की ओर से नई रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। सर्वे रिपोर्ट मिलते ही दोनों रूटों पर नई रेल लाइन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 

    पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेलमंत्री पीयूष गोयल ने काठमांडू तक रेल लाइन बिछाने में विशेष दिलचस्पी दिखाई। रक्सौल से काठमांडू तक नई रेल लाइन के निर्माण से पर्यटकों को काठमांडू तक जाना आसान हो जाएगा। बांगलादेश में नई रेल लाइन के निर्माण एवं सवारी गाडिय़ों के परिचालन के बाद रेलवे की ओर से यह बड़ा निर्णय है।

    रेलवे लाइन बिछाने के बाद भारतीय रेल नेपाल सरकार के अनुरोध पर ही ट्रेनों का परिचालन काठमांडू तक करेगी। इसके साथ ही जयनगर से नेपाल के दूसरे प्रमुख शहर व सीता की जन्मभूमि जनकपुर तक ट्रेनों के परिचालन की योजना को भारतीय रेल मूर्त रूप देने जा रही है। जयनगर-जनकपुर (बद्रीबाद) रेल लाइन निर्माण की सारी बाधाएं दूर कर ली गई हैं। 

    दीघा रेल पुल से रक्सौल जाना आसान 

    दीघा रेल पुल बन जाने के बाद पटना जंक्शन अथवा पाटलिपुत्र से रक्सौल तक ट्रेन से जाना आसान हो गया है। पाटलिपुत्र से रक्सौल तक इंटरसिटी एक्सप्रेस भी चल रही है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले कुछ वर्षों में पटना से काठमांडू तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी। इससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध भी प्रगाढ़ होंगे।