Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Katihar Triple Murder: महिला और दो बच्चों की गला रेतकर हत्या, मुहर्रम के मेले में गया था पति; इलाके में सनसनी

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Wed, 02 Aug 2023 09:40 AM (IST)

    कटिहार में ट्रिपल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई है। जिले के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में अपराधियों में महिला और उसके दो बच्चों की गला ...और पढ़ें

    ट्रिपल मर्डर की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम

    कटिहार, जागरण संवाददाता। कटिहार में बुधवार की सुबह ट्रिपल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई। जिले के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में अपराधियों में महिला और उसके दो बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी, जिसमें एक सौतेला बेटा है। घटना मंगलवार देर रात की है। सुबह तीनों का लहूलुहान शव कमरे में पाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला सफद जरीन के पति फिरोज आलम ने दो शादियां की है। फिरोज दिल्ली में किसी ठेकेदार के साथ काम करता है। फिलहाल वह घर पर ही था। मगलवार की रात फिरोज आलम गांव के समीप ही मुहर्रम मेला देखने गया था।

    इधर, घर के एक कमरे में सफद जरीन अपनी बेटी के साथ सोई थी। बगल के कमरे में सौतन अपने बेटे के साथ सो रही थी। इसी दौरान देर रात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। सुबह तीनों का खून से लथपथ शव पाया गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची है।  फिलहाल, घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।