Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शराब के साथ हाजमोला क्यों जब्त की', हाई कोर्ट ने नीतीश सरकार से मांगा जवाब

    Patna High Court News न्यायाधीश पीबी बजनथ्री एवं न्यायाधीश आलोक कुमार पांडेय की खंडपीठ ने सुमित शुक्ला की रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए हिदायत दी कि यदि अगली तारीख तक सरकार की ओर से सकारात्मक जवाब नही मिला तो कोर्ट मुजफ्फरपुर पुलिस या आबकारी विभाग के संबंधित अधिकारी को तलब करेगी। मामला जानने के लिए पूरी खबर जरूर पढ़ें।

    By Arun Ashesh Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 22 Feb 2024 07:47 PM (IST)
    Hero Image
    'शराब के साथ हाजमोला क्यों जब्त की', हाई कोर्ट ने नीतीश सरकार से मांगा जवाब

    राज्य ब्यूरो, पटना। पटना हाई कोर्ट ने शराब की खेप के साथ हाजमोला जब्त करने के मामले पर राज्य सरकार से जवाब तलब किया है।

    न्यायाधीश पीबी बजनथ्री एवं न्यायाधीश आलोक कुमार पांडेय की खंडपीठ ने सुमित शुक्ला की रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए हिदायत दी कि यदि अगली तारीख तक सरकार की ओर से सकारात्मक जवाब नही मिला तो कोर्ट, मुजफ्फरपुर पुलिस या आबकारी विभाग के संबंधित अधिकारी को तलब करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब के साथ हाजमोला जब्त की

    याचिकाकर्ता ने इलाहाबाद से हाजमोला के सीलबंद कार्टून की बड़ी खेप को मुजफ्फरपुर ट्रांसपोर्ट किया था। कथित रूप से उन कार्टून की खेप से शराब के बोतल भी मिली। इस आधार पर मोतीपुर थाना में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई और शराब के साथ साथ हाजमोला को भी जब्त कर लिया गया।

    सुमित ने मुजफ्फरपुर के आबकारी अधीक्षक एवं जिलाधिकारी के समक्ष आवेदन देकर हाजमोला के बंद डब्बों को छुड़ाने का आग्रह किया था, लेकिन किसी भी अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले की अगली सुनवाई 26 फरवरी को होगी ।

    ये भी पढ़ें- Expressway News: पटना से पूर्णिया और बक्सर से भागलपुर तक बनेगा शानदार एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर-सिलीगुड़ी भी होगा कनेक्ट

    ये भी पढ़ें- Bihar Jamin Jamabandi: जमीन की जमाबंदी को कराना होगा आधार कार्ड से लिंक, डिप्टी CM ने दिया ताजा अपडेट