Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Jamin Jamabandi: जमीन की जमाबंदी को कराना होगा आधार कार्ड से लिंक, डिप्टी CM ने दिया ताजा अपडेट

    यह जानकारी दी गई कि सूबे में 4.8 करोड़ जमाबंदी में अब तक मात्र 84.36 लाख जमाबंदी को ही आधार से जोड़ा जा सका है। खजौली के विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने इस प्रश्न को उठाया था। यह कहा गया कि जमाबंदी के आधार से जुड़ जाने के बाद भू माफियाओं पर अंकुश लगाना संभव हो सकेगा। इसके अतिरिक्त जमीन से जुड़े अपराध की संख्या में भी कमी आएगी।

    By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 22 Feb 2024 05:35 PM (IST)
    Hero Image
    जमीन की जमाबंदी को कराना होगा आधार कार्ड से लिंक, डिप्टी CM ने दिया ताजा अपडेट

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Jamin Jamabandi Aadhaar Card Link जमाबंदी को आधार लिंक करने के कार्य को गति दिए जाने को ले सरकार नई टेक्नोलॉजी के साथ काम करेगी। इस वर्ष के अंत तक सभी जमाबंदी को आधार कार्ड से जोड़ दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप मुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार में विधानसभा में आए एक प्रश्न के जवाब में यह बात कही।

    सिर्फ 84 लाख जमाबंदी आधार से लिंक

    यह जानकारी दी गई कि सूबे में 4.8 करोड़ जमाबंदी में अब तक मात्र 84.36 लाख जमाबंदी को ही आधार से जोड़ा जा सका है।

    खजौली के विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने इस प्रश्न को उठाया था। यह कहा गया कि जमाबंदी के आधार से जुड़ जाने के बाद भू माफियाओं पर अंकुश लगाना संभव हो सकेगा। इसके अतिरिक्त जमीन से जुड़े अपराध की संख्या में भी कमी आएगी।

    ये भी पढ़ें- Bihar Jamin Jamabandi: जमीन की जमाबंदी को तुरंत कराएं आधार कार्ड से लिंक, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

    ये भी पढ़ें- Bihar Land News: जिनके नाम पर जमाबंदी, अब केवल वही बेच सकेंगे जमीन; सरकार ने लागू किया नया नियम