Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jehanabad Stampede: सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में क्यों मची भगदड़? प्रत्यक्षदर्शी ने बताई सच्चाई; पुलिस पर भी लगाए आरोप

    Updated: Mon, 12 Aug 2024 09:50 AM (IST)

    Stampede in Siddheshwar Nath Temple बिहार के जहानाबाद में सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ मचने से सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक घायल हो गए हैं। घटना रात एक बजे की है। चौथी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इसी दौरान अचानक से धक्का-मुक्की शुरू हो गई देखते ही देखते भगदड़ मच गई जिसकी वजह से सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

    Hero Image
    जहानाबाद के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में मची भगदड़। (जागरण फोटो)

    डिजिटल डेस्क, जहानाबाद। Bihar stampede news बिहार के जहानाबाद (Jehanabad stampede) जिले में मखदूमपुर स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर (Stampede in Siddheshwar Nath Temple) में भगदड़ मचने से सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक के घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौथी सोमवारी (Shravani mela stampede) पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी, इसी दौरान यह घटना (Stampede Baba Sideshwar Nath) घटी।

    प्रत्यक्षदर्शी ने बताई पूरी सच्चाई

    घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी मनोज सिंह ने बताया कि घटना के वक्त काफी ज्यादा भीड़ थी। हम सभी लाइन में लगे हुए थे। इसी दौरान एक कांवड़िये का फूल-माला बेचने वाले दुकानदार के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।

    देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे पर डंडा चलाने लगे, जिसके कारण लाइन में लगे श्रद्धालु पीछे भागने लगे और आदमी के ऊपर आदमी गिरने लगे। नीचे गिरे लोगों को उठने का मौका नहीं मिला, जिसकी वजह कई लोग मर गए और काफी लोग घायल हो गए।

    मनोज ने बताया कि घटना मंदिर परिसर में सबसे ऊपर मौजूद फूल की दुकान के पास हुई। दुकानदार और कांवड़िया के लाठी चलाने की वजह से ही यह घटना घटी है।

    मनोज ने बताया कि भगदड़ में भी भीड़ के नीचे आ गया था, लेकिन साथियों की मदद से किसी तरह खुद को बचाया है। मुझे भी चोटें आई हैं। उन्होंने दावा किया कि इस हादसे में करीब 50 से 60 लोग घायल हैं।

    प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

    मनोज सिंह ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन घटनास्थल पर कोई भी मौजूद नहीं था।

    उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर अगर पुलिस मौजूद होती तो कांवड़िया और दुकानदार में मारपीट ही न होती और अगर मारपीट नहीं होती तो ऐसी घटना नहीं होती।

    यह भी पढ़ें: बिहार के जहानाबाद में बड़ा हादसा, सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ मचने से 7 श्रद्धालुओं की मौत, 30 से अधिक घायल

    Bihar Weather Today: बिहार में आज भी होगी झमाझम बारिश, 6 जिलों में भारी बारिश का है अलर्ट; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट