Kartikeya K Sharma: कौन हैं पटना के नए SSP कार्तिकेय के शर्मा? नाम सुनते ही कांप जाते हैं बदमाश
IPS Transfer बिहार सरकार के गृह विभाग ने आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है जिसमें अवकाश कुमार की जगह कार्तिकेय के शर्मा को पटना का नया एसएसपी बनाया गया है। कार्तिकेय के शर्मा जो अनुसंधान और साइबर अपराधों को सुलझाने में माहिर हैं अब पटना में अपराध नियंत्रण की चुनौती का सामना करेंगे।

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार सरकार के गृह विभाग ने आईपीएस अधिकारियों के बीच एक बड़ा फेरबदल किया है। इसमें अवकाश कुमार का भी तबादला कर दिया गया, जो इसी वर्ष जनवरी में पटना एसएसपी की कमान संभाले थे।
उनकी जगह अब पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक रहे कार्तिकेय के शर्मा को पटना एसएसपी बनाया गया है। अनुसंधान में माहिर और चर्चित मामलों को सुलझाने के साथ ही साइबर अपराधियों की कमर तोड़ने वाले कार्तिकेय के सामने पटना में अपराध नियंत्रण चुनौती होगी।
2014 बैच के आईपीएस कार्तिकेय के शर्मा के नाम कई उपलब्धियां है। शेखपुरा में एसपी रहते हुए उन्होंने चर्चित हत्याकांड को सुलझाया।
इस हत्याकांड में स्कूल संचालिका के घर पर धावा बोलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। एक पुराने चोरी गए मोबाइल के आधार पर सारे गिरोह को जेल भेजा था। इतना ही नहीं, स्पीडी ट्रायल कर सभी को सजा कराई गई थी।
बरबीघा में करीब ढाई करोड़ का साेना लूट हुआ था, इस कांड को 24 घंटे में न सिर्फ सुलझाया, बल्कि डकैत गिरोह को भी दबोचा था।
शेखपुरा जिले में कार्तिकेय शर्मा ने साइबर अपराधियों की कमर तोड़ दी थी। कई बड़े साइबर अपराधियों को जेल भेज चुके है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।