Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2024 की कौन कहे, 2029 में भी पीएम पद की वैकेंसी नहीं, केंद्रीय मंत्री पारस ने विपक्ष की एकता पर किया तंज

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Sat, 17 Sep 2022 12:36 PM (IST)

    PM Narendra Modi Birthday 2022 केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्‍मदिन के अवसर पर केक काट। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि देश में पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है। साथ ही उन्‍होंने विपक्षी एकता पर भी कमेंट किया।

    Hero Image
    नरेंद्र मोदी की तस्‍वीर के सामने केक काटते पशुपति पारस, साथ में सांसद प्रिंसराज। फोटो-इंटरनेट मीडिया

    पटना, आनलाइन डेस्‍क। PM Narendra Modi Birthday 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्‍मदिन भाजपा समेत अन्‍य सहयोगी दलों की ओर से मनाया जा रहा है। पटना में केंद्रीय मंत्री और रालोजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पशुपति पारस (Union Minister Pashupati Paras) ने केक काटकर उनका जन्‍मदिन मनाया। इस अवसर पर सांसद प्रिंसराज भी मौजूद थे। पारस ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री के टक्‍कर का कोई नेता इस देश में नहीं है। 2024 की कौन कहे 2029 तक हिंदुस्‍तान में पीएम पद की वैकेंसी नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी के टक्‍कर का कोई नेता नहीं 

    केक काटने के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे भगवान से प्रार्थना करते हैं कि नरेंद्र मोदी जी दीर्घायु हों। संयोग से आज बहुत अच्‍छा दिन भी है। विश्‍वकर्मा पूजा है। आज के दिन हमारे पीएम का जन्‍मदिन है। पारस ने पीएम की तुलना इश्‍वर से कर दी। कहा कि इश्‍वर को किसी ने देखा नहीं है लेकिन नरेंद्र मोदी ऐसे व्‍यक्ति हैं जो ईश्‍वर के रूप में भारत की एक अरब 35 करोड़ जनता का ख्‍याल रखते हैं। हर पल उनकी बेहतरी के लिए लगे रहते हैं। इंसान की कौन कहे पशु पक्ष‍ियों के प्रति भी उनका प्रेम जगजाहिर है। आज ही देश में आठ चीते को लाया गया है।

    विपक्ष के लोग तो 2014 से ही तैयारी कर रहे

    पारस ने कहा कि देश में 2024 ही नहीं 2029 तक पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है। देा-तिहाई बहुमत से नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी। उन्‍होंने विपक्ष की एकता पर कहा कि विपक्ष कभी एकजुट नहीं होगा। वे लेाग आज से नहीं 2014 से तैयारी कर रहे हैं लेकिन उनको कोई फायदा नहीं होने वाला। सांसद प्रिंसराज ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ऐसे हैं जाे एक वर्ल्‍ड लीडर हैं। उन्‍हें भारत ही नहीं दुनियाभर से बधाई मिल रही है। वे हर वर्ग की बात करते हैं। युवाओं के बीच भी उनका क्रेज वैसा ही जैसा अन्‍य वर्ग के बीच। वे हर वर्ग की बात करते हैं।