Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का से करनी है बात? जानिए उनका वाट्सएप नंबर 9867473178

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Thu, 23 Feb 2017 10:28 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा ने फैन्‍स के लिए अपना वाट्सएप नंबर जारी किया है। इसपर चैट व वीडियो कॉल की सुविधा है। यह नंबर बिहार में भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

    अनुष्का से करनी है बात? जानिए उनका वाट्सएप नंबर 9867473178

    पटना [जेएनएन]। बॉलीवुड सनसनी अनुष्का शर्मा के मोबाइल नंबर को लेकर बिहार में सोशल मीडिया पर जबरदस्‍त आपाधापी मची है। खासकर यूथ्‍य एक वाट्सएप नंबर शेयर कर रहे हैं, जो खुद अनुष्‍का ने फैन्‍स के लिए जारी किया है। लोग इस नंबर पर अनुष्‍का से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअससल, अनुष्का शर्मा ने अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए नया तरीका ढूंढा है। फिल्‍म में अनुष्‍का का नाम शशि है। वाट्सएप नंबर (9867473178) इसी नाम से है। फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी। इस नंबर पर अनुष्‍का प्रशंसकों से रूबरू होंगी। इस नंबर पर वाट्सएप चैट व वीडियो कॉलिंग फीचर भी है।

    यह भी पढ़ें: सनसनीखेज खुलासा : ISI के पैसे से नेपाल में बन रहीं भोजपुरी फिल्‍में

    नंबर सार्वजनिेक होते ही पूरी दुनिया में वायरल हो रहा है। बिहार में भी इसपर लगातार मैसेज किए जा रहे हैं। नोट्रेडेम एकेडमी (पटना) की छात्रा नीति ने बताया कि नंबर पर कॉल करने पर 'नॉट रीचेबल' का संदेश मिल रहा है। हालांकि, मैसेज रिसीव हो रहे हैं। भागलपुर की शिखा अग्निहोत्री कहती हैं, अनुष्‍का से बात करने की इच्‍छा है, लगता है कि इस नंबर से हमारा संदेश पहुंच जाएगा।

    यह भी पढ़ें: कभी निभाते थे लड़कियों के रोल, आज बने भोजपुरी फिल्म फेस्ट के ब्रांड एंबेसडर