Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हाजीपुर के रास्ते पाटलिपुत्र से सहरसा के लिए चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जान लीजिए रूट और टाइमिंग

    Updated: Wed, 09 Oct 2024 06:36 PM (IST)

    पाटलिपुत्र से सहरसा (Patliputra Saharsa Train) के लिए हाजीपुर के रास्ते स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन का परिचालन 16 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक किया जाएगा। इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06 तृतीय वातानुकूलित इकोनोमी श्रेणी का 01 शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे।

    Hero Image
    हाजीपुर के रास्ते पाटलिपुत्र से सहरसा के लिए चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

    जागरण संवाददाता, पटना। आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेल प्रबंधन की ओर से हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते पाटलिपुत्र और सहरसा के बीच 16 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 03388/03387 का परिचालन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस स्पेशल का परिचालन गाड़ी सं. 22351/22352 पाटलिपुत्र-एसएमभीबी, बेंगलूरु एक्सप्रेस के रेक द्वारा किया जाएगा। इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06, तृतीय वातानुकूलित इकोनोमी श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे।

    गाड़ी सं. 03388 पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को पाटलिपुत्र से 11.00 बजे खुलकर 11.28 बजे सोनपुर, 11.40 बजे हाजीपुर, 13.30 बजे बरौनी, 14.00 बजे बेगुसराय, 14.30 बजे खगड़िया, 14.50 बजे मानसी, 15.45 बजे सिमरी बख्तियारपुर रुकते हुए 17.15 बजे सहरसा पहुंचेगी।

    इसी तरह गाड़ी सं. 03387 सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को सहरसा से 13.35 बजे खुलकर 13.53 बजे सिमरी बख्तियारपुर, 14.50 बजे मानसी, 15.02 बजे खगड़िया, 15.36 बजे बेगुसराय, 16.00 बजे बरौनी, 17.38 बजे हाजीपुर एवं 17.53 बजे सोनपुर रुकते हुए 19.15 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।

    पाटलिपुत्र-छपरा मेमू ट्रेन का पटना जंक्शन तक हो विस्तार : संघ

    भारतीय रेलवे द्वारा पाटलिपुत्र से छपरा के लिए चलाई जाने वाली मेमू ट्रेन का विस्तार पटना जंक्शन तक करने की मांग बिहार दैनिक यात्री संघ ने की है।

    संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रसाद शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष अवध बिहारी पांडेय, महासचिव शोएब कुरैशी ने संयुक्त रूप से पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक से मांग की है कि छपरा से आने वाली ट्रेन को पटना जंक्शन तक विस्तार किया जाए, ताकि यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा हो सके। संघ के सदस्यों का कहना है कि ट्रेन का पटना जंक्शन तक विस्तारित करने से मरीजों, छात्र-छात्राओं, महिलाओं एवं व्यापारियों को काफी सुविधा होगी।

    ये भी पढ़ें- Train News: टाटानगर-लखनऊ के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, बिहार के दो बड़े स्टेशनों पर भी होगा स्टॉपेज; पढ़ें टाइम-टेबल

    ये भी पढ़ें- Festival Special Trains: त्योहारों में अब घर जाना आसान, नहीं मिलेगी भीड़; रेलवे ने चलाई करीब 3000 हजार ट्रेनें