Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train News: टाटानगर-लखनऊ के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, बिहार के दो बड़े स्टेशनों पर भी होगा स्टॉपेज; पढ़ें टाइम-टेबल

    Updated: Wed, 09 Oct 2024 01:24 PM (IST)

    Special Train News दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर-लखनऊ-टाटानगर त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। दो जोड़ी ट्रेनें 17 से 22 अक्टूबर तक चलेंगी। ट्रेन नंबर 04223/04224 और 04225/04226 टाटानगर गोमो गया सासाराम पंडित दीनदयाल उपाध्याय वाराणसी अमेठी रायबरेली लखनऊ चारबाग स्टेशनों पर ठहरेंगी। यह ट्रेनें त्योहार के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर स्टेशन से 17 से 22 अक्टूबर तक टाटानगर-लखनऊ-टाटानगर विशेष किराया त्योहार स्पेशल दो जोड़ी ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है।

    रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 04223 टाटा–लखनऊ त्योहार स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर की सुबह 11:00 बजे टाटानगर स्टेशन से खुलेगी और दूसरे दिन 18 अक्टूबर की सुबह 04:55 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

    वापसी में ट्रेन नंबर 04224 लखनऊ-टाटानगर स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर की दोपहर 03:10 बजे लखनऊ से खुलेगी और दूसरे दिन 17 अक्टूबर की सुबह 08:50 बजे में टाटानगर पहुंचेगी।

    सुबह 04:55 बजे लखनऊ पहुंचेगी ट्रेन

    ट्रेन नंबर 04225 टाटानगर- लखनऊ स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर की सुबह 11:00 बजे टाटानगर स्टेशन से रवाना होगी और 22 अक्टूबर की अहले सुबह 04:55 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

    वापसी में ट्रेन नंबर 04226 लखनऊ- टाटानगर स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर की दोपहर 03:40 बजे खुलेगी और दूसरे दिन 21 अक्टूबर की सुबह 09:10 में टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी।

    रेलवे ने इन दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन का ठहराव टाटानगर, गोमो, गया, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ चारबाग स्टेशनों में दिया है। 

    दिल्ली एवं गोड्डा के मध्य एक नई ट्रेन

    यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर प्रयागराज-डीडीयू-गया-कोडरमा-न्यू गिरिडीह-मधुपुर-जसीडीह-देवघर के रास्ते दिल्ली और गोड्डा के मध्य एक नई ट्रेन 14049/14050 गोड्डा- दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का परिचालन किया जाएगा।

    इस नई ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02-02, तृतीय वातानुकूलित इकोनोमी श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे। नई ट्रेन का शुभारंभ नौ अक्टूबर को दिल्ली से दिल्ली-गोड्डा उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली से यह उद्घाटन स्पेशल 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 03.45 बजे डीडीयू, 06.55 बजे गया, 08.25 बजे कोडरमा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 15.45 बजे गोड्डा पहुंचेगी। इस ट्रेन का नियमित परिचालन दिल्ली से 14 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार को तथा गोड्डा से 16 अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा।

    कहां कितने बजे होगा स्टॉपेज

    गाड़ी सं.14050 दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस 14 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार को दिल्ली से 15.00 बजे चलकर 17.33 बजे टुण्डला

    • 20.10 बजे कानपुर
    • 22.45 बजे प्रयागराज रुकते हुए अगले दिन 03.45 बजे डीडीयू
    • 04.35 बजे भभुआ रोड,
    • 05.18 बजे सासाराम
    • 05.40 बजे डेहरी आनसोन
    • 06.55 बजे गया
    • 08.25 बजे कोडरमा
    • 10.00 जमुआ
    • 10.35 बजे न्यू गिरिडीह
    • 12.15 बजे मधुपुर
    • 13.10 बजे जसीडीह
    • 13.38 बजे देवघर
    • 14.02 बजे ककनी
    • 14.33 बजे हंसडीहा रूकते हुए 15.45 बजे गोड्डा पहुंचेगी

    14049 गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस की टाइमिंग

    इसी तरह गाड़ी सं. 14049 गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस दिनांक 16.10.2024 से प्रत्येक बुधवार को गोड्डा से 10.00 बजे चलकर 10.48 बजे हंसडीहा,

    • 11.02 बजे ककनी
    • 11.43 बजे देवघर
    • 12.00 बजे जसीडीह
    • 12.45 बजे मधुपुर
    • 15.06 बजे न्यू गिरीडीह
    • 15.38 बजे जमुआ
    • 17.22 बजे कोडरमा
    • 18.50 बजे गया
    • 19.48 बजे डेहरी ऑन सोन
    • 20.05 बजे सासाराम
    • 20.35 बजे भभुआ रोड
    • 21.30 बजे डीडीयू रूकते हुए अगले दिन 00.50 बजे प्रयागराज
    • 03.15 बजे कानपुर, 06.00 बजे टुण्डला रूकते हुए 09.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

    यह भी पढ़ें-

    त्योहारों में अब घर जाना आसान, नहीं मिलेगी भीड़; रेलवे ने चलाई करीब 3000 हजार ट्रेनें

    प्रयागराज-वाराणसी रेलखंड मार्ग पर मेनटेनेंस कार्य, 8 से 20 अक्टूबर तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित; देखें लिस्ट