PMCH से जुड़ा व्यापम घोटाले का तार, एक की हुई पहचान
मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले के तार पीएमसीएच से भी जुड़ गया है। सीबीआई ने जांच के लिए 40 छात्रों की तस्वी`saर भेजी थी, जिसमें एक की पहचान हो गई है।
पटना [जेएनएन]। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाले से जुड़े मामले में पीएमसीएच में एक छात्र की पहचान हुई है। सीबीआई ने इस मामले में पीएमसीएच के चालीस छात्रों की तस्वीर भेजी थी। इन छात्रों की तस्वीर मिलान के क्रम में एक आरोपी की पहचान की गई है।
आरोपित छात्र पूर्वी चम्पारण का रहने वाला है। उसनेवर्ष 2015 बैच में नामांकन लिया है। पीएमसीएच प्रशासन ने जांच रिपोर्ट सीबीआइ को भेज दी है।
पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ.एसएन सिन्हा ने बताया कि सीबीआइ ने 40 छात्रों की तस्वीर भेजी थी। सीबीआइ द्वारा भेजे गए सभी मामले की गंभीरता से जांच की गई। जांच के उपरांत सीबीआइ को रिपोर्ट भेज दी गई।
यह भी पढ़ें: बिहार: पुलिस एनकाउन्टर में मारा गया मधुबनी का कुख्यात रंजीत डॉन
2013 में 20 हुए थे गिरफ्तार
वर्ष 2013 में व्यापम घोटाले में 20 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद से घोटाले का दायरा लगातार बढ़ता गया। अब भी सीबीआई व्यापम घोटाले की जांच में जुटी है। मामले में सीबीआइ की टीम पहले भी पीएमसीएच आ चुकी है।
यह भी पढ़ें: सुशील मोदी ने कहा-नीतीश जी अब तो लालू का साथ छोड़िये
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।