Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher Transfer: पुरुष टीचरों के ट्रांसफर को लेकर आया बड़ा अपडेट, ACS एस सिद्धार्थ ने दी जानकारी

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 06:44 PM (IST)

    बिहार में जिन सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की संख्या अधिक है वहां से पुरुष शिक्षकों का स्वैच्छिक स्थानांतरण होगा। महिला शिक्षकों को अभी इंतजार करना होगा। शिक्षा विभाग के अनुसार लगभग 80 हजार शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ है। स्थानांतरण से असंतुष्ट शिक्षक जिला स्थापना समिति को आवेदन कर सकते हैं। पुरुष शिक्षकों के स्थानांतरण पर विचार चल रहा है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में जिन सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या ज्यादा हो गई है, उन विद्यालयों के पुरुष शिक्षकों का स्वेच्छा के आधार पर स्थानांतरण होगा।

    दूरी के आधार पर हुए महिला शिक्षकों के स्थानांतरण में जिला आवंटन के बाद भी जिनका विद्यालय आवंटन नहीं हुआ है, उन्हें अभी इसलिए प्रतीक्षा करनी होगी, क्योंकि उनके स्थानांतरण से विद्यालय बंद हो जाएंगे। दूरी के आधार पर पुरुष शिक्षकों के स्थानांतरण पर भी शिक्षा विभाग में मंथन चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने शनिवार को शिक्षा की बात हर शनिवार कार्यक्रम में कहा कि राज्य में करीब 80 हजार शिक्षकों के स्थानांतरण हुआ लेकिन, स्थानांतरण श्रेणी एक से छह के 34 शिक्षक संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारियों की गलती से छूट गए। ऐसे शिक्षकों को स्थानांतरित किया गया।

    10 जुलाई तक करना होगा योगदान

    30 जून तक एवं नवस्थानांतरित शिक्षकों को 10 जुलाई तक नवपदस्थापन वाले विद्यालयों में योगदान करना था। अब इसकी समीक्षा होगी कि कितने शिक्षकों ने योगदान नहीं किया। हालांकि, ऐसे भी शिक्षक हैं, जो यह पूछने आ रहे हैं कि 30 जून के बाद योगदान कर सकते हैं या नहीं?

    उन्होंने कहा कि शिक्षकों के स्थानांतरण से जिन विद्यालयों में ज्यादा शिक्षक हो गये हैं, वहां के पुरुष शिक्षकों का स्थानांतरण किया जाएगा। ऐसे पुरुष शिक्षकों की स्वेच्छा से उनका स्थानातंरण होगा। दूरी के आधार पर पुरुष शिक्षकों के स्थानांतरण के मामले में भी एक्सरसाइज चल रहा है। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी।

    इंटरनेट पर फैलाये जा रहे भ्रम से बचें

    डॉ. सिद्धार्थ ने शिक्षकों से कहा कि स्थानांतरण को लेकर इंटरनेट मीडिया द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम से बचें। स्थानांतरण से असंतुष्ट शिक्षकों से उन्होंने कहा कि उनकी समस्या का निराकरण अब जिला स्थापना समिति करेगी। इसके लिए संबंधित शिक्षक ई-शिक्षाकोष पोर्टल में आवेदन करेंगे।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Teacher Transfer: टीचरों के म्यूचुअल ट्रांसफर को लेकर आया नया अपडेट, जल्द जारी होगी गाइडलाइन