Bihar Teacher Transfer: टीचरों के म्यूचुअल ट्रांसफर को लेकर आया नया अपडेट, जल्द जारी होगी गाइडलाइन
बिहार के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण के लिए दिशा-निर्देश जल्द जारी होंगे। इससे पांचवीं से ऊपर की कक्षाओं के शिक्षकों को पारस्परिक स्थानांतरण में आसानी होगी। शिक्षा विभाग ने बताया कि बीपीएससी परीक्षा से नियुक्त शिक्षकों का पदस्थापन हो चुका है। ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे जिनमें से कई शिक्षकों ने अपने आवेदन वापस भी लिए।

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण संबंधी गाइडलाइन जल्द जारी होगा।
इससे पांचवीं से ऊपरी कक्षाओं के शिक्षकों को पारस्परिक स्थानांतरण संबंधी समस्या दूर होगी। शिक्षक अपना पारस्परिक स्थानांतरण लेंगे। गाइडलाइन जारी होने के बाद ही पहली से पांचवीं से ऊपर की कक्षाओं के शिक्षकों के स्कूल आवंटन को लेकर स्थिति साफ होगी।
शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के आधार पर दो चरणों में नियुक्त शिक्षकों का पदस्थापन हो चुका है। दो चरणों में सक्षमता परीक्षा के आधार पर अधिकांश नियोजित शिक्षक विशिष्ट शिक्षक बन चुके हैं।
ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर लिया गया था ऑनलाइन आवेदन
बता दें कि जिले के बाहर एवं जिले के अंदर ऐच्छिक स्थानांतरण के लिए विकल्प के साथ गत दिसंबर में शिक्षकों से ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन लिया गया। अलग-अलग स्थानांतरण श्रेणी के एक लाख 90 हजार शिक्षकों द्वारा विकल्प के साथ ऑनलाइन आवेदन दिया गया।
इनमें से 1 लाख 30 हजार शिक्षकों का सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्थानांतरण किया गया। उसके बाद स्थानांतरित शिक्षकों के स्कूल आवंटन की बारी थी। स्कूल आवंटन का कार्य भी सॉफ्टवेयर के माध्यम से शुरू हुआ।
इस बीच शिक्षा विभाग ने शिक्षकों से कहा कि अगर वे वर्तमान स्कूल में ही बने रहना चाहते हैं, तो स्थानांतरण का अपना आवेदन ऑनलाइन वापस ले सकते हैं। इसके लिए तय समय-सीमा में तकरीबन 11 हजार शिक्षकों द्वारा अपने आवेदन वापस लिया गया।
स्कूल आवंटन के लिए स्थानांतरित शिक्षकों की विवरणी संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को उनके लॉगिन में उपलब्ध करायी गयी। पारदर्शिता बरतने के लिए विवरणी में शिक्षकों के नाम नहीं थी। उसमें सिर्फ उनकी कोटि एवं विषय का उल्लेख था।
19 जून को स्कूल किया गया आवंटित
एक शिक्षक की पोस्टिंग के बाद ही जिला शिक्षा पदाधिकारी के लॉगिन में दूसरे शिक्षक की विवरणी आती है। इसी प्रक्रिया के तहत स्थानांतरण श्रेणी एक से छह के 26,776 आवेदक शिक्षकों में से 26,665 शिक्षकों को शिक्षाकोष पोर्टल पर 19 जून को स्कूल आवंटित किया गया।
इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने यह व्यवस्था भी दी कि अगर शिक्षक आवंटित विद्यालय में योगदान नहीं करन करना चाहते हैं, तो वर्तमान स्कूल में ही बने रहें। इससे उन शिक्षकों को राहत मिल गयी, जिन्हें आवंटित विद्यालय से ज्यादा सुविधाजनक वर्तमान स्कूल ही लग रहा था।
इसके बाद 21 जून को दूरी के आधार पर आवेदन देने वाले पहली से पांचवीं कक्षा के 45,885 शिक्षकों में से 34,441 शिक्षकों को स्कूल आवंटन किया गया।
शिक्षा विभाग ने यह निर्देश भी दिया कि योगदान करने के बाद शिक्षक अपनी समस्या को लेकर ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन दें, उनकी समस्याओं का निराकरण जिला स्थापना समिति करेगी।
फिलहाल पांचवीं कक्षा से ऊपर के शिक्षकों को पारस्परिक स्थानातंरण के लिए गाइडलाइन का इंतजार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।