Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले मजबूत हुआ VIP का कुनबा, यह बड़ा नेता पार्टी में हुआ शामिल
पटना में विकासशील इंसान पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अपने 12 वर्षों के संघर्ष को दर्शाने वाला गीत है हक हमारा आरक्षण जारी किया। पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि यह गीत गरीबों और समाज के अधिकारों के लिए पार्टी के संघर्ष की कहानी है। उन्होंने निषाद आरक्षण की मांग करते हुए एनडीए को चेतावनी भी दी।

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश की विकासशील इंसान पार्टी इस वर्ष राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के पूर्व पार्टी के 12 वर्ष के संघर्षों को एक गीत के जारी लेकर आई है।
वीआइपी संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने रविवार को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में है हक हमारा आरक्षण नाम कर एक गीत लांच किया।
गीत में पार्टी ने संघर्ष के जरिये अधिकार प्राप्त करने की भी बात कही है। इससे पहले समाजसेवी डॉ. एसके सैनी अपने समर्थकों के साथ वीआईपी में शामिल हो गए।
कार्यक्रम में सहनी ने कहा कि पार्टी का यह गीत सिर्फ गीत नहीं संघर्ष की कहानी है। वीआईपी की स्थापना ही गरीबों और समाज के अधिकार प्राप्त करने के लिए हुई है।
उन्होंने कहा, इसके लिए वे मरते दम तक संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे 12 वर्षों से निषाद आरक्षण के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने मुंबई तक छोड़ा।
हम लोगों ने संघर्ष के जरिये जाति आधारित गणना की लड़ाई जीती और आरक्षण की 50 प्रतिशत दीवार को तोड़ना है।
सहनी ने एनडीए को चेतावनी देते हुए कहा कि वे या तो निषाद को आरक्षण दें या वह कुर्सी खाली करे। अब निषाद समाज जग चुका है। कार्यक्रम में सहनी ने पार्टी की सदस्यता लेने वाले सैनी का स्वागत भी किया।
कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति, प्रदेश अध्यक्ष बालगोविंद बिंद, अर्जुन सहनी, सुमन सहनी, सुनील निषाद सहित कई नेता- कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।