Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अब नहीं बिकेगा निषाद का वोट', मुकेश सहनी ने विपक्ष पर ऐसे निकाली भड़ास; बोले- कल बेहतर होगा

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 08:40 PM (IST)

    विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने खगड़िया में कहा कि निषादों का वोट अब नहीं बिकेगा। उन्होंने लालू यादव की विचारधारा का समर्थन करते हुए कहा कि गरीबों को कुर्सी पर बैठाना ही उनका लक्ष्य है। सहनी ने कार्यकर्ताओं से महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील की ताकि सभी का भविष्य सुधर सके और वोट की ताकत को पहचाना जा सके।

    Hero Image
    कार्यकर्ता सम्मेलन में सहनी बोले कि अब नहीं बिकेगा निषाद का वोट

    राज्य ब्यूरो, पटना। विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने मंगलवार को खगड़िया में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा है कि निषाद का वोट अब बिकेगा नहीं, निषाद अब उन्हें ही वोट करेगा जो इनके हित की बात करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहनी ने कहा कि पहले शराब और पैसे के बल पर निषादों का वोट खरीद लिया जाता था, लेकिन बाद में इसे कोई पूछता नहीं था। आज हमने यह दिखा दिया है कि अब निषाद केवल मछली नहीं मारेगा बल्कि विधायक भी बनाएगा और सरकार भी।

    उन्होंने कहा कि हम लोग लालू यादव की विचारधारा पर चलने वाले लोग हैं, जो नीचे बैठने वाले गरीबों को कुर्सी पर बैठाने का काम करते हैं। बाबा साहेब ने देश की आजादी के बाद हम सभी को वोट देने का अधिकार दिया है।

    जिसमें हम अपनी सरकार चुनते हैं। लेकिन आज उस वोट को छीनने की कोशिश की जा रही है। लोगों का आह्वान करते हुए बोले कि हमें अपना वोट और अधिकार बचाना है।

    उन्होंने कार्यकर्ताओं से अब गांव-गांव जाने की अपील करते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार बनाइए, हम सबका कल बेहतर होगा। जब अपनी सरकार बनेगी तो वह हमारी समस्या का भी हल करेगी।

    सहनी ने कहा कि पहले राजा के घर ही राजा पैदा होता था, लेकिन अब वोट की ताकत से पीएम और सीएम का चुनाव होता है।

    सभी एकजुट रहिए और महागठबंधन की सरकार बनाइए। इस साल चुनाव होना है और इसकी तैयारी अभी से ही शुरू कर दीजिए।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार की राजनीति में नई एंट्री, मुकेश सहनी के पुराने साथी ने बनाई नई पार्टी; रखा ये शानदार नाम