जातीय गणना पर बिहार के वित्तमंत्री का BJP और केंद्र पर प्रहार, कहा- न पक्ष में न विपक्ष में फिर क्यों गए कोर्ट
बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार को कहा कि जाति आधारित गणना के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई में केंद्र सरकार द्वारा हलफनामा देकर यह कहना कि वह न तो इसके पक्ष में हैं और न ही विपक्ष में एक षड्यंत्रकारी कदम है। वित्त मंत्री ने कहा कि जाति आधारित गणना को सफल होता देख भाजपा में बदहवाशी का आलम है।
राज्य ब्यूरो, पटना: जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार को कहा कि जाति आधारित गणना के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई में केंद्र सरकार द्वारा हलफनामा देकर यह कहना कि वह न तो इसके पक्ष में हैं और न ही विपक्ष में, एक षड्यंत्रकारी कदम है।
भाजपा पर तंज कसते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि जाति आधारित गणना को सफल होता देख भाजपा में बदहवाशी का आलम है। भाजपा और केंद्र सरकार यह नहीं बता पा रही है कि जब वह न तो इसके पक्ष में है और न ही विपक्ष में तो फिर सुप्रीम कोर्ट क्यों गए थे?
केंद्र के हलफनामे को बताया हास्यास्पद
जेडीयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में
हम जनगणना नहीं, सर्वे करा रहे: वित्त मंत्री
वित्त मंत्री का आरोप- बिहार सरकार के काम को रोकना चाहता है केंद्र
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।