Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM पर लालू यादव के बिगड़े बोल, कहा- मुंबई में नरेंद्र मोदी के नरेटी पर चढ़ने जा रहे हैं हमलोग

    By Jagran NewsEdited By: Deepti Mishra
    Updated: Tue, 29 Aug 2023 03:37 PM (IST)

    मुंबई में विपक्षी दलों की आयोजित होने वाली बैठक से पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित टिप्‍पणी की। लालू ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा हम लोग मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नरेटी (गला) पर चढ़ने जा रहे हैं। लालू से जब पटना में पत्रकारों ने विपक्ष की होने वाली बैठक के बारे में पूछा तो उन्‍होंने यह जवाब दिया।

    Hero Image
    मुंबई में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक से पहले लालू यादव ने दिया विवादित बयान।

    एएनआई, पटना: मुंबई में विपक्षी दलों की आयोजित होने वाली बैठक से पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित टिप्‍पणी की। लालू यादव ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हम लोग मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नरेटी (गला) पर चढ़ने जा रहे हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजद सुप्रीमो लालू यादव से जब पटना में पत्रकारों ने मुंबई में विपक्ष की होने वाली बैठक के बारे में पूछा गया तो तो उन्होंने कहा, ''मुंबई में नरेंद्र मोदी के नरेटी (गला) पर चढने जा रहे हैं हम लोग। नरेंद्र मोदी का नरेटी पकड़े हुए हैं हम, हटाना है।''

    लालू यादव के साथ ही खड़े उनके बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से जब जातीय गणना मामले में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल केंद्र के हलफनामे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस हलफनामे से भाजपा के लोगों का असली चेहरा सामने आ गया है।

    तेजस्‍वी यादव ने कहा कि जातीय गणना के मामले में हलफनामा रातों रात बदल गया। इससे पता चलता है कि भाजपा डरी हुई है। केंद्र सरकार कभी भी जातीय गणना कराना नहीं चाहती। तेजस्वी ने पूछा, भाजपा किससे डरती है? हलफनामा क्यों दायर किया गया?