बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा के बाद तेजस्वी ने सीएम योगी को घेरा, रोजगार को लेकर कह दी यह बड़ी बात
देश में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं। भारतीय राजनीति में हमेशा उत्तर प्रदेश और बिहार की भूमिका अहम रहती है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आए दिन भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को तमाम मुद्दों पर घेरते हैं. अब उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी इसमें पीछे नहीं हैं। उन्होंने रोजगार के मसलों पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को घेरा है।
पटना, जागरण डिजिटल डेस्क: देश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अभी से ही तैयारियों में जुट गईं हैं। भाजपा को टक्कर देने के लिए विपक्ष ने एकजुट होकर I.N.D.I.A गठबंधन बनाया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) और लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) भी इस गठबंधन का हिस्सा है।
रोजगार को लेकर तेजस्वी ने साधा निशाना
सीएम नीतीश कुमार आए दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को तमाम मुद्दों पर घेरते हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से पीएम मोदी पर तंज कसा था।
अब बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashvi Yadav) भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। उन्होंने नौकरी और रोजगार को लेकर भाजपा सरकार और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर निशाना साधा है।
परीक्षा देने के लिए दूसरे राज्य से आए अभियार्थी
रविवार को एक ट्वीट में उन्होंने सीएम योगी पर हमला बोलते हुए लिखा, 'योगी जी, आपने ये तो सुना ही होगा। भूखे पेट भजन नहीं होय गोपाला, ले तेरी कंठी ले तेरी माला।' दरअसल, बिहार में 24 से 26 अगस्त तक शिक्षक भर्ती परीक्षा हुई थी। इसमें बिहार के लिए अलावा यूपी के भी परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।
उस दौरान तमाम दूसरे राज्यों के परीक्षार्थियों ने अपने राज्य सरकार पर सवाल उठाए थे। तेजस्वी ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया था। इसी मामले को लेकर तंज कसते हुए सीएम योगी पर हमला बोला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।