Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा के बाद तेजस्‍वी ने सीएम योगी को घेरा, रोजगार को लेकर कह दी यह बड़ी बात

    देश में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं। भारतीय राजनीति में हमेशा उत्तर प्रदेश और बिहार की भूमिका अहम रहती है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आए दिन भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को तमाम मुद्दों पर घेरते हैं. अब उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी इसमें पीछे नहीं हैं। उन्होंने रोजगार के मसलों पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को घेरा है।

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Mon, 28 Aug 2023 11:59 AM (IST)
    Hero Image
    उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तस्वीर। फोटो- जागरण

    पटना, जागरण डिजिटल डेस्क: देश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अभी से ही तैयारियों में जुट गईं हैं। भाजपा को टक्कर देने के लिए विपक्ष ने एकजुट होकर I.N.D.I.A गठबंधन बनाया है।

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) और लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) भी इस गठबंधन का हिस्सा है।

    रोजगार को लेकर तेजस्वी ने साधा निशाना

    सीएम नीतीश कुमार आए दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को तमाम मुद्दों पर घेरते हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से पीएम मोदी पर तंज कसा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashvi Yadav) भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। उन्होंने नौकरी और रोजगार को लेकर भाजपा सरकार और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर निशाना साधा है।

    परीक्षा देने के लिए दूसरे राज्य से आए अभियार्थी

    रविवार को एक ट्वीट में उन्होंने सीएम योगी पर हमला बोलते हुए लिखा, 'योगी जी, आपने ये तो सुना ही होगा। भूखे पेट भजन नहीं होय गोपाला, ले तेरी कंठी ले तेरी माला।' दरअसल, बिहार में 24 से 26 अगस्त तक शिक्षक भर्ती परीक्षा हुई थी। इसमें बिहार के लिए अलावा यूपी के भी परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।

    उस दौरान तमाम दूसरे राज्यों के परीक्षार्थियों ने अपने राज्य सरकार पर सवाल उठाए थे। तेजस्वी ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया था। इसी मामले को लेकर तंज कसते हुए सीएम योगी पर हमला बोला।