Education Department Meeting: बैठक में इतंजार करते रहे शिक्षा विभाग के अफसर... नहीं पहुंचे कुलपति, जानें क्या रही वजह
सोमवार को शिक्षा विभाग ने सात विश्वविद्यालयों की बैठक बुलायी थी और इस बैठक में एक भी विश्विविद्यालय का कुलपति नहीं पहुंचा। इसके चलते विभागीय अफसर इंतजार करते रह गए और फिर बैठक को स्थगित कर दिया गया। कुलपतियों के बैठक में नहीं पहुंचने का कारण बिना राजभवन से अनुमति नहीं मिलना है। बता दें कि इससे पहले भी विभागीय बैठक में कुलपतियों नहीं पहुंचे थे।

राज्य ब्यूरो, पटना। सोमवार को शिक्षा विभाग द्वारा बुलायी गयी सात विश्वविद्यालयों की बैठक में एक भी कुलपति नहीं आए। हालांकि विभागीय अफसर इंतजार करते रहे और फिर बैठक स्थगित कर दिया गया।
बिना राजभवन की अनुमति के कुलपतियों को इस बैठक में आना संभव नहीं था, क्योंकि कुलपतियों को राजभवन से शिक्षा विभाग की बैठक में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गयी थी। यहां बता दें कि इससे पहले भी विभागीय बैठकों में कुलपतियों ने हिस्सा नहीं लिया है।
इस वजह से की गई थी बैठक
राजभवन में 20 मार्च में कुलपतियों की हुई बैठक में जिन समस्याओं की ओर विश्वविद्यालयों ने ध्यान आकृष्ट कराया था, उसी संबंध में विभाग ने यह बैठक बुलायी थी।
राजभवन में हुई बैठक में मुख्य रूप से कुलपतियों ने विभाग द्वारा विश्वविद्यालयों के बैंक खातों के संचालन पर लगाये गये रोक से हो रही समस्याओं को विस्तार से रखा था।
इन विश्वविद्यालय के बुलाए गए थे कुलपति
इन विषयों पर विभाग की बैठक में विचार-विमर्श होनी थी। यह बैठक विभाग की उच्च शिक्षा निदेशक डॉ रेखा कुमारी के कक्ष में बुलायी गयी थी। बैठक में पाटलिपुत्र विवि, मुंगेर विवि, तिलका मांझी भागलपुर विवि, मगध विवि, नालंदा खुला विवि, पूर्णिया विवि और मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विवि के कुलपतियों को बुलाया गया था।
ये भी पढे़ं-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।