Passport Verification: सिर्फ 12 दिन में पासपोर्ट एप्लीकेशन का वेरिफिकेशन, बिहार पुलिस को मिला सम्मान
बिहार पुलिस को पासपोर्ट आवेदनों के सबसे कम समय में सत्यापन के लिए विदेश मंत्रालय से "सर्टिफिकेट ऑफ रिकॉग्नाइजेशन" मिला है। बिहार पुलिस औसतन 12 दिन में सत्यापन करती है, जिसका लक्ष्य 10 दिन से कम करना है। पांच लाख से कम आवेदन वाले राज्यों में बिहार पहले स्थान पर है। सिवान जिले से सर्वाधिक 63 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। अब चिप लगे पासपोर्ट जारी किए जा रहे हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना। देश में सबसे कम समय में पासपोर्ट आवेदनों का सत्यापन करने के लिए बिहार पुलिस को विदेश मंत्रालय की ओर से सर्वश्रेष्ठ राज्य पुलिस बल को दिया जाने वाला ‘सर्टिफिकेट ऑफ रिकॉग्नाइजेशन’ सम्मान मिला है। बिहार पुलिस के आईजी राकेश राठी ने नई दिल्ली में विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा से यह सम्मान प्राप्त किया है।
पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में विशेष शाखा के एडीजी सुनील कुमार ने बताया कि पांच लाख से कम पासपोर्ट आवेदन वाले राज्यों की श्रेणी में बिहार को पहला स्थान मिला है। वर्तमान में बिहार पुलिस औसत 12 दिन में पासपोर्ट आवेदनों का सत्यापन कर रही है। यह औसत पिछले पांच सालों में 18 दिन से लगातार घटता आ रहा है।
इसे दस मिनट से नीचे लाने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को जल्द हासिल करने के लिए सभी थानों को खासतौर से निर्देश दिए गए हैं। राज्य के सभी 1128 थानों को पासपोर्ट वेरिफिकेशन करने के लिए एक खास टैब भी दिया गया है।
पासपोर्ट बनाने में सिवान अव्वल, 63 हजार आवेदन:
एडीजी सुनील कुमार ने बताया कि बिहार में पिछले वर्ष 2024 में कुल चार लाख 38 हजार 994 आवेदन पासपोर्ट बनाने के लिए आए थे। इनमें सर्वाधिक 63 हजार सिवान जिले से आए हैं। इसके बाद 52 हजार आवेदनों के साथ गोपालगंज दूसरे और 40 हजार आवेदनों के साथ पटना तीसरे स्थान पर है।
पश्चिमी और पूर्वी चंपारण में भी काफी संख्या में आवेदन आते हैं। इन जिलों में पासपोर्ट सत्यापन के जल्द निष्पादन के लिए एक से अधिक डीएसपी को डिजिटल सिग्नेचर का अधिकार दिया जा रहा है। पासपोर्ट के सबसे कम आवेदन खगड़िया जिले से प्राप्त हुए हैं। यहां सत्यापन का औसत समय भी सिर्फ पांच दिन है।
अब मिल रहा चिप लगा पासपोर्ट:
एडीजी ने बताया कि पिछले माह मई से चिप लगा पासपोर्ट जारी किया जा रह है। इस खास तरह के चिप में एमिग्रेशन से लेकर अन्य सभी तरह की जानकारी अपलोड रहेगी।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय प्रविधान के अनुसार, 15 दिन से कम समय में पासपोर्ट सत्यापन करने पर बिहार पुलिस को प्रति आवेदन 150 रुपये की प्रतिपूर्ति राशि प्रदान करती है। बीते वर्ष इस मद में 19 करोड़ 89 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशिक्षण में भी अब पासपोर्ट सत्यापन से जुड़ा कोर्स शामिल किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।