Vande Bharat Express: आज से नियमित चलेगी पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन, खुलने से पहले सीटें फुल
Vande Bharat Train पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का परिचालन बुधवार को नहीं होगा। यह ट्रेन पटना जंक्शन से प्रतिदिन सुबह आठ बजे खुलेगी। बिहार को दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिली है। पहली पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस और दूसरी पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस है। इन ट्रेनों से लोग कम समय में तेज सुरक्षित व आरामदायक यात्रा कर सकते हैं।
जागरण संवाददाता, पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किए जाने के बाद 26 सितंबर यानी मंगलवार से ट्रेन का नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा। रेलवे की ओर से वंदे भारत ट्रेन में विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
पटना से खुलने वाली वंदे भारत ट्रेन की सभी सीटें पहले ही भर चुकी हैं। इस ट्रेन का परिचालन बुधवार को नहीं होगा। यह ट्रेन पटना जंक्शन से प्रतिदिन सुबह आठ बजे खुलेगी।
ट्रेन की समय सारणी
बिहार को मिली है दो वंदे भारत
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर है। बिहार को दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिली है। पहली पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस और दूसरी पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस है। इन ट्रेनों से लोग कम समय में तेज, सुरक्षित व आरामदायक यात्रा कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।