UPSC Exam Calendar 2025: यूपीएससी ने जारी किया परीक्षा का संशोधित कैलेंडर, 25 मई को होगी सिविल सेवा पीटी
UPSC Exam Calendar 2025 संघ लोक सेवा आयोग ने 2025 के परीक्षा कैलेंडर को संशोधित किया है। आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध संशोधित कैलेंडर अपलोड कर दिया गया। कैलेंडर के अनुसार सिविल सेवा और भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 का आयोजन 25 मई को होगा। इसके लिए 22 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 11 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, पटना। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 2025 के परीक्षा कैलेंडर (UPSC 2025 Exam Calendar) को संशोधित किया है। संशोधित कैलेंडर में कई परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया गया है।
आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध संशोधित कैलेंडर के अनुसार, सिविल सेवा और भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 का आयोजन 25 मई को होगा। इसके लिए 22 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 11 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 की तारीख
सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 22 अगस्त से होगा। इंजीनियरिंग सर्विस प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन 18 सितंबर से आठ अक्टूबर तक लिए जाएंगे तथा परीक्षा नौ फरवरी को होगी। एनडीए-एनए व सीडीएस वन की परीक्षा 13 अप्रैल को होगी।
आवेदन 11 से 31 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। कंबाइंड मेडिकल सर्विस-2025 का आयोजन 20 जुलाई को होगा। आवेदन के लिए लिंक 19 फरवरी से 11 मार्च तक उपलब्ध होगा।
सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्स परीक्षा 2025
सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्स (एसी) परीक्षा-2025 का आयोजन तीन अगस्त को होगा। आवेदन पांच से 25 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे।
एनडीए-एनए व सीडीएस टू का नोटिफिकेशन 28 मई को जारी होगा। 17 जून तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर को होगा।
ये भी पढ़ें- UPSC Admit Card 2024: जारी हुए NDA/CDS 2 परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र, इन लिंक से करें डाउनलोड, टेस्ट 1 सितंबर को
ये भी पढ़ें- UPSC Lateral Entry: नए स्वरूप में विशेषज्ञों की नियुक्ति की होगी तैयारी, आसान नहीं होगा इसमें आरक्षण को लागू करना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।