Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगी आदित्यनाथ की हिंदू युवा वाहिनी का बिहार में भी होगा विस्तार

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Wed, 12 Apr 2017 11:15 PM (IST)

    यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हिंदू युवा वाहिनी ने अब बिहार में भी अपने संगठन को मजबूत कर सभी जिलों में कार्यकर्ताओं को बहाल करेगी।

    योगी आदित्यनाथ की हिंदू युवा वाहिनी का बिहार में भी होगा विस्तार

    पटना [जेएनएन]। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की हिन्दू युवा वाहिनी बिहार में भी अपने संगठन को मजबूत करेगी। इसके लिये हिन्दू युवा वाहिनी बिहार के सभी जिलों में अपने कार्यकर्ताओं को बहाल करने के लिए अभियान चलाएगी।

    वाहिनी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष पंकज राय ने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि यूपी की तरह बिहार में भी एंटी रोमियो फोर्स बहाल किया जाए और साथ ही बिहार से बूचड़खानों को भी बंद किया जाये।

    उन्होंने बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिए वाहिनी के नए पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया है।संगठन जून में योगी आदित्यनाथ को बिहार बुलाने की तैयारी कर रही है ताकि पार्टी को और सक्रिय बनाया जा सके।

    बिहार हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी हुए मनोनीत

    जिस प्रकार उत्तरप्रदेश में भगवाधारी बहुमत सरकार योगी आदित्य नाथ की बनी है, उसी प्रकार बिहार में काम हो। योगी के राज्य में राम राज्य की कल्पना हो रही है। ये बातें हिंदू युवा वाहिनी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष पंकज राय एवं प्रदेश प्रभारी मयंक आलोक ने प्रेस-वार्ता के दौरान कहीं। प्रदेश महामंत्री बिट्टू कुमार राय ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ संगठन ने काम सौंपा है हम सभी ईमानदारी से पूरा करेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश ने की लोगों से अपील, दहेज वाली शादी में न करें शिरकत

    मयंक आलोक ने कहा कि जब तक छुआछूत और जातपात जैसे वर्ण विकार को समाप्त नहीं करेंगे तब तक संगठन का अपना विकास नहीं हो सकता है। संगठन का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को मजबूत करना है। मौके पर पदाधिकारियों के नामों की भी घोषणा की गई।

    यह भी पढ़ें: सीएम रमन सिंह का ऐलान- छत्तीसगढ़ में भी लागू होगी शराबबंदी