Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार की 11 यूनिवर्सिटी में स्नातक में एडमिशन की तारीख बढ़ी, PU और मौलाना मजहरुल नहीं हैं शामिल

    Updated: Sat, 24 May 2025 06:58 PM (IST)

    बिहार के 11 विश्वविद्यालयों में स्नातक कक्षाओं के नामांकन की अंतिम तिथि को 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। यह फैसला शिक्षा विभाग ने लिया है ताकि सभी छात्र-छात्राएं आसानी से नामांकन कर सकें। पटना विश्वविद्यालय और मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय को छोड़कर बाकी सभी विश्वविद्यालयों में यह नियम लागू होगा।

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश के 11 पारंपरिक विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-29 में स्नातक कक्षा में नामांकन की तिथि 15 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है।

    नामांकन की अवधि को 15 दिनों तक बढ़ाने का निर्देश राज्य के उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एनके अग्रवाल ने पटना विश्वविद्यालय एवं मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना को छोड़ शेष सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा विभाग के निर्देश में कहा गया है कि राज्य के विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातक डिग्री महाविद्यालयों के संबंधन हेतु प्राप्त प्रस्ताव पर विभाग द्वारा समीक्षा के उपरांत संबंधन की सहमति-अहसमति का पत्र निर्गत किया जा रहा है।

    प्रस्तावित ऐसे महाविद्यालयों द्वारा सूचित किया गया है कि विश्वविद्यालयों में स्नातक कक्षाओं में शैक्षणिक सत्र 2025-29 में नामांकन की कार्रवाई की जा रही है।

    प्रस्तावित महाविद्यालयों के संबंधन पर विभागीय समीक्षा उपरांत पत्र निर्गत करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। इसके मद्देनजर कुलसचिवों से कहा गया है कि अपने विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-29 में स्नातक कक्षाओं में विश्वविद्यालय द्वारा पोर्टल के माध्यम से लिये जा रहे नामांकन की अवधि को 15 दिनों के लिए विस्तारित किया जाए।

    यह निर्देश पटना विश्वविद्यालय एवं मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय को छोड़ जिन विश्वविद्यालयों पर लागू होगा, उनमें पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, बीआर आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, बीएन मंडल विश्वविद्यालय, पूर्णिया विश्वविद्यालय, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय एवं मुंगेर विश्वविद्यालय शामिल हैं।