Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UGC Net Exam Date Change: बड़ी खबर! यूजीसी नेट की तारीख में बदलाव, अब इस दिन होगी परीक्षा

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 09:38 PM (IST)

    यूपीएससी प्रीलिम्स के साथ टकराव से बचने के लिए यूजीसी-नेट की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है। अब यूजीसी नेट की परीक्षा 18 जून को आयोजित की जाएगी। पहले नेट यूजीसी की परीक्षा ऑनलाइन होती थी लेकिन इस बार यह परीक्षा ऑफलाइन होगी। यूजीसी नेट के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। अंतिम तिथि 10 मई को निर्धारित की गई है।

    Hero Image
    बड़ी खबर! यूजीसी नेट की तारीख में बदलाव, अब इस दिन होगी परीक्षा

    जागरण संवाददाता, पटना। यूपीएससी सिविल सेवा 2024 प्रारंभिक परीक्षा 16 जून को होनी है। इसी दिन यानी 16 जून को एनटीए यूजीसी नेट 2024 की तिथि तय कर दी है, जिससे दोनों परीक्षाओं की तिथि टकरा गई थी।

    दोनों परीक्षाओं को लेकर छात्रों के बीच उलझन की स्थिति बन गयी। परंतु यूपीएससी प्रीलिम्स के साथ टकराव से बचने के लिए यूजीसी-नेट की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है।

    अब यूजीसी नेट की परीक्षा 18 जून को आयोजित की जाएगी।

    पहले नेट यूजीसी की परीक्षा ऑनलाइन होती थी, लेकिन इस बार यह परीक्षा ऑफलाइन होगी। यूजीसी नेट के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। अंतिम तिथि 10 मई को निर्धारित की गई है।

    आवेदन शुल्क जमा करने के लिए आखिरी तारीख 11-12 मई है। करेक्शन विंडो 13 मई को खुलेगी, जबकि 15 मई को बंद हो जायेगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से एक हफ्ते पहले जारी किया जायेगा।

    मानकों को पूरा नहीं करने वाले बीएड कालेजों को मान्यता की शिकायत

    राज्य में मानकों को पूरा नहीं करने वाले दो दर्जन से ज्यादा बीएड कॉलेजों को स्थायी मान्यता देने का मामला प्रकाश में आया है। ऐसे मामले तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, बीएन मंडल विश्वविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय और बीएन मंडल बिहार विश्वविद्यालय से संबंधित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी लिखित शिकायत शिक्षा विभाग में की गई है। वहीं, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से संबंधित शिकायत राजभवन सचिवालय से भी की गई है। साथ ही इस मामले की जांच की मांग की गई है।

    शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तिलका मांझी भागलपुर विविविद्यालय के तहत जिन बीएड कालेजों की जांच की मांग उठायी गयी है उन कालेजों के मानकों को लेकर पहले भी शिक्षा विभाग को शिकायत मिल चुकी है। शिकायत के आधार पर जल्द जांच होगी। इसके लिए जांच टीम गठित की गयी है।

    ये भी पढ़ें- Rohini Acharya Net Worth: लालू की बेटी रोहिणी को पसंद है 'Gold', पति के पास करोड़ों की संपत्ति; जानिए नेटवर्थ

    ये भी पढ़ें- JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ, इन शहरों में हो सकती है परीक्षा