PMCH से दो कुख्यात अपराधी फरार, पुलिस कर रही खोज
पीएमसीएच से दो कुख्यात अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं। दोनों शातिर अपराधियों ने अस्पताल की खिड़की का रॉड काटा और उससे कूदकर भाग खड़े हुए।
पटना [जेेएनएन]। पटना के पीएमसीएच अस्पताल से सोमवार को दो कैदी खिड़की का रॉड काटकर फरार हो गए। ये दोनों हत्या, बम ब्लास्ट और आर्म्स एक्ट में आरोपी थे। दोनों की सुरक्षा में वैशाली जिला बल के चार पुलिसकर्मी और दो होमगार्ड के जवान तैनात थे।
मामले को गंभीरता से लेते हुए वैशाली एसपी राकेश कुमार ने पीटीसी राम जनम प्रसाद,हवलदार गोरखनाथ चौबे, राम तपस्या ठाकुर और सिपाही विनोद कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
वैशाली जेल का कैदी सोहन राय उर्फ सोहन गोप राघोपुर थाना क्षेत्र और जितेंद्र पासवान सदर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। सोहन पूर्व मुखिया है, उसकी पत्नी वर्तमान में जिला परिषद की सदस्य है और पतोहू मुखिया है।
लोजपा नेता बृजनाथी सिंह की हत्या के मामले में भी सोहन गोप का नाम चर्चे में आया था। पिछले साल फतुहा थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह के पास सिंह की हत्या एके47 से कर दी गई थी।
सोहन गोप पर हत्या सहित अन्य चार मामले दर्ज हैं, वहीं जितेंद्र पासवान पर हत्या, डकैती, बम विस्फोट और गांजा तस्करी के सात मामले दर्ज हैं। जितेंद्र किडनी का मरीज है और 2 फरवरी से पीएमसीएच में भर्ती था, वहीं सोहन गोप 17 सितंबर 2016 से ही एडमिट था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।