Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    60 हजार और 20 हजार की रिश्वत लेते दो रिश्वतखोर गिरफ्तार, राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य और राजस्व कर्मी पर कार्रवाई

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 06:27 PM (IST)

    पटना में निगरानी ब्यूरो और एसवीयू ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए दो रिश्वतखोरों को गिरफ्तार किया। कैमूर में राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार 60 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़े गए जबकि मुजफ्फरपुर में राजस्व कर्मचारी रवि कुमार 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

    Hero Image
    60 हजार और 20 हजार की रिश्वत लेते दो रिश्वतखोर गिरफ्तार

    राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश की दो जांच एजेंसियों निगरानी ब्यूरो और विशेष निगरानी इकाई ने बुधवार को अलग-अलग कार्रवाई करते हुए दो रिश्वतखोरों को अपनी गिरफ्त में लिया है। निगरानी ब्यूरो ने जहां कैमूर से राजकीय पॉलीटेक्निक के प्राचार्य डा. अजय कुमार को 60 हजार जबकि विशेष निगरानी ने इकाई (एसवीयू) ने मुजफ्फरपुर के साहेबगंज से एक रिश्वतखोर राजस्व कर्मचारी रवि कुमार को जमीन खारिज के एक मामले में 20 हजार रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राचार्य 60 हजार के साथ गिरफ्तार

    अतिथि व्याख्याता के रूप में काम करने वाले गौरव कुमार वर्मा ने निगरानी ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका बकाया वेतन भुगतान करने के लिए राजकीय पालीटेक्टिक कैमूर, ग्राम मछनहट्टा के प्राचार्या डा. अजय कुमार उर्फ अजोय कुमार देवीचंद साह रिश्वत की मांग कर रहे हैं। निगरानी ने शिकायत मिलने के बाद जाल बिछाया और बुधवार को धावा दल ने प्राचार्य अजय कुमार को उनके कार्यालय कक्ष से 60 हजार रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया।

    राजस्व कर्मी 20 हजार के साथ पकड़े गए

    दूसरी ओर विशेष निगरानी इकाई ने बुधवार को मुजफ्फरपुर के साहेबगंज से एक रिश्वतखोर राजस्व कर्मचारी रवि कुमार को अपनी गिरफ्त में लिया है। यह रिश्वत जमीन खारिज के लिए मांगी जा रही थी। ग्राम पिपरा मोतिहारी के रहने वाले नवीन कुमार ने विशेष निगरानी इकाई में शिकायत दर्ज कराई थी। बुधवार विश्वकर्मा पूजा के दिन जिस वक्त राजस्व कर्मी रवि कुमार रिश्वत के 20 हजार रुपए ले रहा था विशेष निगरानी की टीम ने उसे रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों रिश्वतखोरों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज अग्रतार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।