Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दो रुपये वाली डिस्पेंसरी' में हर मर्ज का इलाज

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Sat, 01 Apr 2017 10:11 PM (IST)

    महंगाई के इस दौर में भी पटना सिटी में एक ऐसे डाक्टर हैं जो मात्र दो रूपये में मामूली बुखार से लेकर कैंसर तक का इलाज करते हैं। यही नहीं, दवाइयां भी मुफ्त में देते हैं।

    'दो रुपये वाली डिस्पेंसरी' में हर मर्ज का इलाज

    पटना [अहमद रजा हाशमी]। महंगाई के इस दौर में भी पटना सिटी में एक ठिकाना ऐसा है, जहां मात्र दो रुपयों में मामूली बुखार से लेकर कैंसर तक का इलाज होता है। दवाइयां भी मुफ्त दी जाती हैं। मरीजों की उम्मीद का ये केंद्र है, पत्थर की मस्जिद के समीप टेकारी रोड पर 'होमियो डिस्पेंसरी' ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह केंद्र दो रुपए वाली डिस्पेंसरी के नाम से दूरदराज तक जानी जाती है। डिस्पेंसरी में पिछले 33 सालों से डॉ. मोहम्मद अबु बकर अपनी सेवा दे रहे हैं। इसके अलावा कई अन्य डॉक्टर भी इस नेक काम में मदद कर रहे हैं।

    1972 में हुई थी शुरुआत
    जमात-ए- इस्लामी हिंद के प्रांतीय अध्यक्ष मौलाना रिजवान अहमद इस्लाही ने बताया कि 1972 में इस डिस्पेंसरी की शुरुआत पत्थर की मस्जिद इलाके में किराये के कमरे में हुई थी। तब 25 पैसे में मरीजों का इलाज किया जाता था। 1984 से डिस्पेंसरी टेकारी रोड स्थित भवन में आ गई तो रजिस्ट्रेशन शुल्क एक रुपए हुआ।

    1979 में यह शुल्क दो रुपया हुआ। फिर 1990 में तीन रुपया हुआ और 2008 में नवनिर्मित भवन में शिफ्ट होने के बाद रजिस्ट्रेशन फीस पांच रुपया लिया जा रहा है। हालांकि अभी भी लोग इस क्लीनिक को 'दो रुपये वाली डिस्पेंसरी' ही कहते हैं।

    यह भी पढ़ें:  बीमारी से डर नहीं लगता डॉक्टर साहब, चूहों से लगता है

    मरीजों के आने तक खुली रहती है
    सुबह दस बजे से लेकर मरीजों के आने तक यह डिस्पेंसरी खुली रहती है। शुक्रवार और रविवार को डिस्पेंसरी बंद रहती है। हालांकि एलोपैथी डॉक्टर रविवार को इलाज करते हैं।

    डॉ. अबु बकर कहते हैं मरीज मुरझाया चेहरा लिए यहां आता है, लेकिन जब सेहतमंद होने के बाद उसके चेहरे पर खुशी नजर आती है, तब दिल को बेहद सुकून मिलता है।

    यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश ने सुशील मोदी से कहा-आसमान से पैसा नहीं आता श्रीमान

    अरब से लौटे डॉक्टर सेवा में
    जमात इस्लामी हिंद की इस डिस्पेंसरी में अरब से लौटे एमबीबीएस डॉ. आरिफ हसन भी सेवा दे रहे हैं। गुरुवार को छोड़ यह अन्य दिनों में यहां मरीजों का इलाज करते हैं। रविवार को जनरल फिजिशयन राजेन्द्र नगर निवासी डॉ. हसन मरीजों के लिए उपलब्ध रहते हैं। न्यूरोलोजिस्ट डॉ. हसनैन कैसर प्रत्येक गुरुवार को शाम चार बजे से छह बजे तक डिस्पेंसरी में होते हैं। जमात की ओर से ईसीजी व शुगर जांच के साथ न्यूनतम दर पर एम्बुलेंस की सेवा भी मरीजों के लिए उपलब्ध है।  

    यह भी पढ़ें: आज से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए क्या-क्या हुए हैं बदलाव