Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कोहरे का असर: पटना से होकर गुजरने वाली 35 ट्रेनों के थमें पहिए, 13 घंटे की देरी से आई तेजस राजधानी एक्सप्रेस

    Updated: Sat, 27 Dec 2025 10:03 PM (IST)

    घने कोहरे और खराब मौसम के कारण पटना और आसपास के रेलखंडों पर ट्रेनों का परिचालन घंटों देरी से हो रहा है। राजेन्द्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस 13 घंटे औ ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। घने कोहरे और खराब मौसम के कारण रेल परिचालन लगातार प्रभावित हो रहा है। शनिवार को भी पटना और आसपास के रेलखंडों पर लंबी दूरी की कई ट्रेनों का परिचालन घंटों देरी से हुआ, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार राजेन्द्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस करीब 13 घंटे जबकि हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 17 घंटे की देरी से चली। संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 13 घंटे 25 मिनट और उधना से पटना आने वाली पटना पूजा स्पेशल 11 घंटे 30 मिनट विलंब से पहुंची। राजेन्द्र नगर अमृत भारत एक्सप्रेस 15 घंटे तथा मगध एक्सप्रेस 11 घंटे लेट रही।

    इसके अलावा बक्सर साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन 6 घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल 6 घंटे 44 मिनट, कुंभ एक्सप्रेस 6 घंटे 41 मिनट और गरीब रथ एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से चली। कोटा–पटना एक्सप्रेस करीब 1 घंटे विलंबित रही।

    मैसूर पूजा स्पेशल 10 घंटे 22 मिनट, इस्लामपुर–हटिया एक्सप्रेस 6 घंटे 23 मिनट, फरक्का एक्सप्रेस 6 घंटे तथा हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 7 घंटे 21 मिनट देरी से संचालित हुई।

    रेलवे अधिकारियों के अनुसार कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से ट्रेनों की गति नियंत्रित रखनी पड़ रही है, जिससे परिचालन प्रभावित हो रहा है। यात्रियों को यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी लेने की सलाह दी गई है।

    ये प्रमुख ट्रेनें रहीं विलंबित

    • राजेन्द्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस- 13 घंटे
    • हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस- 17 घंटे
    • संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस- 13 घंटे 25 मिनट
    • उधना से पटना आने वाली पटना पूजा स्पेशल- 11 घंटे 30
    • राजेंद्र नगर अमृत भारत एक्सप्रेस- 15 घंटे
    • मगध एक्सप्रेस- 11 घंटे
    • बक्सर साप्ताहिक सुपर फास्ट- 6 घंटे
    • ब्रह्मपुत्र मेल- 6 घंटे 44 मिनट
    • कुंभ एक्सप्रेस- 6 घंटे 41 मिनट
    • गरीब रथ- 4 घंटे
    • कोटा- पटना एक्सप्रेस- 1 घंटे
    • मैसूर पूजा स्पेशल- 10 घंटे 22 मिनट
    • कुंभ एक्सप्रेस- 7 घंटे
    • इस्लामपुर- हटिया एक्सप्रेस- 6 घंटे 23 मिनट
    • फरक्का एक्सप्रेस- 6 घंटे
    • हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस- 7 घंटे 21 मिनट