Updated: Sat, 20 Sep 2025 10:38 PM (IST)
बिक्रम के पास दुल्हिनबाजार-नौबतपुर मार्ग पर हाइवा ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पटना एम्स रेफर किया गया है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया जिसे पुलिस ने समझा-बुझाकर खुलवाया।
संवाद सूत्र, बिक्रम। थाना क्षेत्र के दुल्हिनबाजार-नौबतपुर सड़क पर शनिवार को दनारा मोड़ के समीप अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
घायल युवक की पहचान दिनेश पाल, पिता जागेश्वर प्रसाद वैशाली के विदुपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव निवासी के रूप में हुई है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में पटना एम्स रेफर किया गया है।
मृतकों की पहचान पिपलावां निवासी करजा गांव निवासी शिवजी यादव (35 वर्ष), और बिहटा के वार्ड संख्या 14 निवासी विनय कुमार (25 वर्ष), के रूप में की गई है। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुनिवार को तीनों युवक एक ही बाइक पर बिहटा से नौबतपुर की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक हाइवा में फंस गई और तीनों युवक हाइवा की चपेट में आ गए। युवकों की मौत के बाद चालक फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दुल्हिनबाजार-नौबतपुर सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की। सूचना मिलने पर पालीगंज डीएसपी पंकज कुमार शर्मा और बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।