Bihar MLC Bypoll Result: तिरहुत स्नातक विधान परिषद उपचुनाव में बड़ा उलटफेर, निर्दलीय उम्मीदवार की हुई जीत
तिरहुत विधान परिषद उपचुनाव (Tirhut MLC Bypoll Result) के लिए मतों की गिनती खत्म हो गई है और अब परिणाम सामने आ चुका है। यह चुनाव परिणाम क्षेत्र पर पुश्तैनी दावे परिवारवाद के प्रभाव और दलगत पैठ के साथ सामाजिक समीकरण का भी आकलन कर चुका है। साथ ही जन सुराज पार्टी के दावे की गहराई और निर्दलीय उम्मीदवारों के दम-खम का भी पता चल चुका है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार वंशीधर ब्रजवासी विजयी। जन सुराज के उम्मीदवार डॉ. विनायक गौतम को लगभग 11 हजार से अधिक वोटों से हराया।
22 वर्षों बाद तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से नया चेहरा बना एमएलसी। राजद उम्मीदवार तीसरे और जदयू चौथे नंबर पर रहे। जदयू ने यह सीट गंवा दी। हालांकि, अभी औपचारिक घोषणा बाकी है।
सोमवार को शुरू हुई वोटों की गिनती कुछ देर पहले खत्म हुई। अंतिम राउंड में जन सुराज के उम्मीदवार डा. विनायक गौतम एलिमिनेट हुए। ब्रजवासी को 27774 वोट मिले। डा. गौतम को 16829 वोट मिले।
पहले दस हजार वोटों की गिनती हुई। मतगणना को लेकर एमआइटी के बाहर गहमागहमी रही। उम्मीदवार के समर्थक ठंड के बावजूद जमे रहे। लक्ष्मी चौक से लेकर एमआइटी का इलाका उम्मीदवारों के समर्थक से भरा रहा।
दूसरी या तीसरी वरीयता के वोटों की गिनती से आएगा परिणाम
इस बार मुकाबला रोमांचक बना रहा। इस सीट पर 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। दूसरी या तीसरी वरीयता के वोटों की गिनती के बाद ही परिणाम आया। ऐसे में मंगलवार दोपहर बाद ही अंतिम परिणाम आने की उम्मीद थी।
पहले चरण में उम्मीदवारों के प्रथम वरीयता के आधार पर मतों की गिनती हुई। कुल वैध मतों के आधा से एक मत अधिक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को निर्वाचित घोषित कर दिया जाता है।
अगर किसी भी प्रत्याशी को पहली वरीयता में इतना मत प्राप्त नहीं होता है तो सबसे कम प्रत्याशी के मतों को हटाकर दूसरी वरीयता को शामिल किया जाएगा। यह प्रक्रिया तब तक जारी रहेगी, जब तक कि किसी उम्मीदवार को कोटा का मत प्राप्त नहीं हो जाता है।
तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी पद के निर्दलीय उम्मीदवार वंशीधर ब्रजवासी। जागरण फोटो
प्रथम चक्र में प्रथम वरीयता के मतों की गणना के उपरांत उम्मीदवारों की स्थिति-
- वंशीधर ब्रजवासी, 3133 (निर्दलीय)
- डॉ विनायक गौतम, 1610 (जन सुराज पार्टी)
- गोपी किशन, 1234 (राजद)
- अभिषेक झा, 1184 (जदयू)
- राकेश रौशन, 867
- संजय कुमार, 814
- अरविंद कुमार विभात, 43
- अरुण कुमार जैन, 18
- ऋषि कुमार अग्रवाल, 06
- एहतेशामुल हसन रहमानी, 26
- प्रणय कुमार, 19
- भूषण महतो, 03
- मनोज कुमार वत्स, 64
- राजेश कुमार रौशन, 14
- रिंकु कुमारी, 09
- संजना भारती, 03
- संजीव भूषण, 13
कुल वैध मत - 9067
इनवैलिड मत - 931
कुल मतों की संख्या - 9998
दूसरे राउंड में प्रथम वरीयता के आधार पर:
- अभिषेक झा, 1371 (जदयू)
- गोपी किशन, 1451 (राजद)
- विनायक गौतम, 1645 (जन सुराज पार्टी)
- वंशीधर ब्रजवासी, 3047 (निर्दलीय)
- अरविंद कुमार विभात, 47
- अरुण जैन, 18
- राकेश रौशन, 264
- संजय झा, 873
- ऋषि अग्रवाल, 32
- प्रणय कुमार, 22
- मनोज वत्स, 40
- राजेश कुमार रौशन, 26
- रिंकू कुमारी, 201
तीसरे चक्र की गणना के उपरांत मतों की अद्यतन स्थिति
-वंशीधर ब्रजवासी, निर्दलीय 9322
-डॉ विनायक गौतम, जन सुराज 4942
-गोपी किशन, राजद 3939
-अभिषेक झा, जदयू 3925
शेष निर्दलीय उम्मीदवार
-राकेश रौशन 1877
-संजय कुमार 2278
-अरविंद कुमार विभात 125
-अरुण कुमार जैन 50
-ऋषि कुमार अग्रवाल 50
-एहतेशामुल हसन रहमानी 146
-प्रणय कुमार 58
-भूषण महतो 12
-मनोज कुमार वत्स 141
-राजेश कुमार रौशन71
-रिंकु कुमारी 243
-संजना भारती 16
-संजीव भूषण 87
-संजीव कुमार 34
कुल वैध मत 27316
इनवैलिड मत 2680
कुल मतों की संख्या 29996
वंशीधर ब्रजवासी 4380 वोटों से आगे
चौथे चक्र की गणना के उपरांत मतों की अद्यतन स्थिति
-वंशीधर ब्रजवासी, निर्दलीय 12427
-डॉ विनायक गौतम, जन सुराज 6647
-गोपी किशन, राजद 5458
-अभिषेक झा, जदयू 5097
शेष निर्दलीय उम्मीदवार
राकेश रौशन 2450
-संजय कुमार झा 2894
-अरविंद कुमार विभात 162
-अरुण कुमार जैन 60
-ऋषि कुमार अग्रवाल 66
-एहतेशामुल हसन रहमानी 206
-प्रणय कुमार 88
-भूषण महतो 17
-मनोज कुमार वत्स 226
-राजेश कुमार रौशन 88
-रिंकु कुमारी 275
-संजना भारती 27
-संजीव भूषण 114
-संजीव कुमार 43
कुल वैध मत 36345
इनवैलिड मत 3652
कुल मतों की संख्या 3997
वंशीधर ब्रजवासी 5780 वोटों से आगे
कुल वैध, 9144
इनवेलिड, 856
कुल मत, 10000
नोट- खबर को अपडेट किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजप्रताप ने अपने ही MLA को बीच सड़क रुला दिया, विधायक बोले- अब हम खेत जोतेंगे क्या?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।