Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'टाइगर अभी जिंदा है, न झुका हूं और न झुकूंगा', ED से पूछताछ के बाद पटना में लगे पोस्टर

    By Agency Edited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Thu, 20 Mar 2025 11:06 AM (IST)

    राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव के समर्थन में उनके पटना स्थित आवास के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों पर लिखा है न झुका हूं न झुकूंगा टाइगर अभी जिंदा है। यह घटना लालू यादव द्वारा कथित भूमि-के-लिए-नौकरी घोटाले के सिलसिले में ईडी के समक्ष पेश होने के बाद हुई है। लालू यादव और उनके परिवार के 5 सदस्यों पर इस मामले में आरोप हैं।

    Hero Image
    लालू यादव के समर्थन में पटना में लगा पोस्टर (ANI)

    एएनआई, पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव के समर्थन में उनके पटना स्थित आवास के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे कथित भूमि-के-लिए-नौकरी घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की है। पोस्टरों पर लिखा है, "न झुका हूं, न झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना बुधवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा भूमि-के-लिए-नौकरी घोटाले के सिलसिले में ईडी के समक्ष पेश होने के बाद हुई है।

    लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर भूमि के बदले रेलवे में नौकरी हासिल करने के लिए अपने प्रभाव का दुरुपयोग करने का आरोप है। मामले में ईडी की जांच जारी है।

    मंगलवार को राबड़ी देवी और बेटे तेजप्रताप से हुई पूछताछ

    मंगलवार को लालू प्रसाद की पत्नी और राजद नेता राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव मामले से जुड़े विवाद में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हुए।

    बता दें कि इससे पहले मंगलवार को लालू प्रसाद की पत्नी और राजद नेता राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव मामले में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हुए।

    तेजस्वी यादव ने राजनीतिक प्रतिशोध का लगाया आरोप

    इस बीच, राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके खिलाफ "राजनीतिक प्रतिशोध" के तहत मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

    सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं का "दुरुपयोग" करने का आरोप लगाते हुए यादव ने कहा कि इससे उन्हें मजबूती मिलेगी और वे बिहार में सत्ता में आ सकेंगे। 

    इससे हम पर कोई असर नहीं पड़ता। वे चिंतित और भयभीत हैं। वे जितना संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करेंगे, हम उतने ही मजबूत होंगे। हम उसी ताकत से बिहार में सरकार बनाएंगे। भाजपा और आईटी सेल की सभी टीमें अब सिर्फ बिहार में काम करेंगी।

    गिरिराज ने लालू परिवार पर बोला हमला

    दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि बिहार को "भ्रष्ट परिवार" से मुख्यमंत्री नहीं चाहिए।

    विधानसभा के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन

    बिहार विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष रोज नए मुद्दों जरिये सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में जुटा है। गुरुवार को एक बार विधानसभा की कार्यवाही के पूर्व राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों ने परिसर में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के पक्ष में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले राजद नेता इस दौरान सरकार विरोधी नारे भी लगा रहे थे।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: इधर लालू से ED दफ्तर में पूछताछ, उधर मुकेश सहनी ने कर दी अलग तरह की मांग

    Land For Job Case: पहली बार तेजप्रताप को ED ने बुलाया, राबड़ी से भी 4 घंटे तक हुई पूछताछ; अब लालू यादव की बारी