पटना के रास्ते चलेंगी तीन जोड़ी होली स्पेशल
होली में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 04050/49 आनंद विहार टर्मिनल- कामाख्या 04519/20 कोलकाता-नंगल डेम एवं 04221/22 लखनऊ-कोलकाता सहित तीन जोड़ी अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

पटना । होली में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 04050/49 आनंद विहार टर्मिनल- कामाख्या, 04519/20 कोलकाता-नंगल डेम एवं 04221/22 लखनऊ-कोलकाता सहित तीन जोड़ी अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। होली स्पेशल ट्रेनों का पूर्व मध्य रेल के पटना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., धनबाद, हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है ।
04050 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या होली स्पेशल 19 व 26 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से 23.45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 15.30 बजे कामाख्या पहुंचेगी । वापसी में 04049 कामाख्या-आनंद विहार होली स्पेशल 23 व 30 मार्च को कामाख्या से 05.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 18.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । 04520 नंगल डैम -कोलकाता होली स्पेशल 20 एवं 27 मार्च को नंगल डैम से 06.50 बजे प्रस्थान कर 05.40 बजे पटना, 07.58 बजे किउल, 09.00 बजे झाझा पहुंचते हुए 14.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वापसी में 04519 कोलकाता-नंगल डैम 22 व 29 मार्च को कोलकाता से 07.40 बजे खुलकर16.15 बजे पटना होते हुए अगले दिन 15.55 बजे नंगल डेम पहुंचेगी। 04222 लखनऊ- कोलकाता होली स्पेशल 19 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को लखनऊ से 23.55 बजे प्रस्थान कर 10.55 बजे गया होते हुए 21.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी । वापसी में 04521 कोलकाता-लखनऊ होली स्पेशल 20 मार्च से 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को कोलकाता से 23.55 बजे खुलेगी तथा 20.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
----------
मुजफ्फरपुर में नॉन इंटरलॉकिग को ले ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित
जागरण संवाददाता, पटना : मुजफ्फरपुर जंक्शन पर प्लेटफॉर्म संख्या चार व पांच बनकर तैयार हो गया है। अब इस पर नॉन इंटरलॉकिग कार्य होना है। इसके लिए 22 से 31 मार्च तक कुछ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी तौर पर आंशिक बदलाव किया गया है। प्लेटफॉर्म संख्या 1, 2 और 3 पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रूप से जारी रहेगी।
रद की गई स्पेशल ट्रेनें
-05202/01 नरकटियागंज-पाटलिपुत्रएक्सप्रेस स्पेशल 22 से 31 मार्च तक रद रहेगी।
---------
आंशिक समापन/प्रारंभ कर
चलाई जाने वाली ट्रेनें
03157-08 कोलकाता-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का 23 से 31 मार्च तक आंशिक समापन बरौनी में किया जाएगा।
-05271-72 हावड़ा-मुजफ्फरपुर-हावड़ा स्पेशल का 23 से 31 मार्च तक आंशिक समापन बरौनी में किया जाएगा।
-00107/08 देवलाली-मुजफ्फरपुर-मनमाड़ किसान पार्सल एक्सप्रेस का परिचालन 31 मार्च तक रामदयालुनगर स्टेशन से/तक किया जाएगा ।
--------
परिवर्तित मार्ग से चलाई
जाने वालीं ट्रेनें
- 04005-06 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 20 मार्च से 31 मार्च तक अपने नियमित मार्ग सीतामढ़ी-रून्नी सैदपुर -मुजफ्फरपुर के बदले सीतामढ़ी -दरभंगा- समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी ।
-05204-05 लखनऊ-बरौनी स्पेशल 21 से 31 मार्च तक अपने नियमित मार्ग हाजीपुर- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बछवारा-बरौनी के बदले हाजीपुर-शाहपुर पटोरी- बछवारा-बरौनी के रास्ते चलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।