Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेगूसराय में 2 लाख की रिश्वत लेते धरे गए अंचलाधिकारी, मधेपुरा में दारोगा 20 हजार की घूस के साथ गिरफ्तार

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 08:41 PM (IST)

    पटना में निगरानी ब्यूरो ने भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में दो जिलों से तीन भ्रष्ट अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। बेगूसराय में अंचलाधिकारी और डाटा ऑपरेटर को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया जबकि मधेपुरा में एक दारोगा 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ। निगरानी ब्यूरो ने रिश्वतखोरी के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई की है।

    Hero Image
    बेगूसराय में अंचलाधिकारी दो लाख रिश्वत के साथ गिरफ्तार

    राज्य ब्यूरो, पटना। भ्रष्टाचार के विरूद्ध जारी कार्रवाई में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने मंगलवार को दो जिलों से तीन भ्रष्ट लोक सेवकों को पकड़ा है। बेगूसराय के अंचल डंडारी से अंचलाधिकारी राजीव कुमार और डाटा इंट्री आपरेटर कुंदन कुमार को दो लाख रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया, तो वहीं मधेपुरा में मथाही पुलिस शिविर थाना नगर के दारोगा मितेंद्र प्रसाद मंडल को 20 हजार रुपये के साथ पकड़ा गया। इस वर्ष इन दोनों कार्रवाई को मिलाकर निगरानी ब्यूरो का यह 62वां और 63वां ट्रैप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निगरानी ब्यूरो के पटना कार्यालय डंडारी थाना ग्राम बाक के रहने वाले विजय कुमार चौरसिया ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अंचलाधिकारी डंडारी राजीव कुमार डाटा इंट्री आपरेटर कुंदन कुमार तीन भाई के नाम से जमाबंदी की अलग रसीद काटने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे हैं।

    निगरानी ने शिकायत का सत्यापन कराया और आरोप को सही पाया। जिसके बाद डीएसपी अरुणोदय पांडेय के नेतृत्व में एक धावा दल बनाया गया। इसके बाद जाल बिछाया गया।

    मंगलवार जिस वक्त अंचलाधिकारी राजीव कुमार और डाटा इंट्री आपरेटर रिश्वत के दो लाख रुपये ले रहे थे उसी वक्त दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। इन दोनों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    निगरानी की टीम ने दूसरी कार्रवाई मधेपुरा में की। मधेपुरा के गांव मठाई बेरवा के रहने वाले वकील कुमार यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मधेपुरा में मथाही पुलिस शिविर थाना नगर के दारोगा मितेंद्र प्रसाद मंडल उनके थाने में शिकायतकर्ता के पुत्र अंकित कुमार के नाम पर दर्ज प्राथमिकी से उसका नाम हटाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं।

    निगरानी ने सत्यापन के बाद डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में धावा दल बनाया। मंगलवार को दारोगा मितेंद्र प्रसाद मंडल जिस वक्त रिश्वत के 20 हजार रुपये ले रहे थे उसी वक्त उन्हें दबोच लिया गया। इन्हें इनके कार्यालय से ही गिरफ्तार किया गया। इनके पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई जारी है।