सोचा याद दिला दें...नब्बे के दशक में जनरेटर के भरोसे था विधानसभा: सम्राट
ताजा मामला आज भी देखने को मिला की सम्राट ने अपने Xहैंडल पर फिर लालू राज्य के बारे में बताते हुए विधानसभा के नब्बे के हाल से अवगत कराना चाहा। सम्राट ने कहा कि उस दौरान बिजली की स्थिति बहुत ही खराब थी।लालू प्रसाद यादव की सरकार वाला नब्बे का दौर था।

राज्य ब्यूरो, पटना। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एक के बाद एक खुलासा करते नजर आ रहे है विधानसभा के दौरान भी आपके पिता... आपके पिता का मामला खूब उछला और उसके बाद भी विधानसभा के बाहर एक दूसरे पर बयानबाजी बंद नहीं हुआ और इसका ताजा मामला आज भी देखने को मिला की सम्राट ने अपने Xहैंडल पर फिर लालू राज्य के बारे में बताते हुए विधानसभा के नब्बे के हाल से अवगत कराना चाहा। सम्राट ने कहा कि उस दौरान बिजली की स्थिति बहुत ही खराब थी।
लालू प्रसाद यादव की सरकार वाला नब्बे का दौर था। जून-जुलाई की प्रचंड गर्मी थी। पूरा बिहार ही बिजली के संकट से जूझ रहा था। हालात इतने ख़राब हो चुके थे कि बिहार विधान सभा का परिसर ही जेनरेटर भरोसे था। जब Legislature Complex की ये दुर्गति थी तो बाक़ी बिहार का क्या हाल होगा आप ख़ुद समझ लीजिए। गाँव में खंभे नहीं। खंभे हैं तो तार नहीं। तार थे तो बिजली नहीं। बिजली गलती से पहुंची भी तो कभी आती नहीं। बहुत ही बुरा हाल था।
खैर 2005 में बिहार ने उस अंधकार युग को नकारते हुए नई सरकार बनाई। आज बिहार में सभी घरों में बिजली है। बिजली कटौती की समस्या न के बराबर है। बिजली का उत्पादन 9000 मेगावाट तक हो गया है। और अब तो बिहार में 125 यूनिट तक बिजली फ्री है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।