Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: महागठबंधन की दूसरी बैठक की डेट हो गई फिक्स, इस फॉर्मूले पर हो सकती है बात

    महागठबंधन की दूसरी अहम बैठक की डेट फिक्स हो गई है। जिसमें सीट बंटवारे पर चर्चा की जाएगी। राजद कांग्रेस वीआईपी और वाम दलों के नेता शामिल होंगे। बैठक में सीट बंटवारे का फार्मूला तय किया जा सकता है और जिला-प्रखंड स्तर पर समन्वय समिति बनाने पर चर्चा होगी। इसके अलावा चुनावी मुद्दों और रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी। तेजस्वी यादव समन्वय समिति के अध्यक्ष होंगे।

    By Rajat Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 18 Apr 2025 08:36 PM (IST)
    Hero Image
    सदाकत आश्रम में 24 को होगी महागठबंधन की दूसरी बैठक (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today: विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के दलों की दूसरी अहम बैठक 24 अप्रैल को होगी। राजद के प्रदेश कार्यालय में 17 अप्रैल को आयोजित पहली बैठक के ठीक एक सप्ताह बाद गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में यह बैठक होने वाली है। इस बैठक में राजद की ओर से समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस से राजेश राम, कृष्णा अल्लावारू, वीआइपी से मुकेश सहनी समेत वाम दलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी बनाए गए थे समन्वय समिति के अध्यक्ष

    तेजस्वी को समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार महागठबंधन के नेता एक साथ बैठक करने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार, सदाकत आश्रम में होने वाली इस बैठक में महागठबंधन के दल सीटों के बंटवारे पर बातचीत शुरू कर सकते हैं। सीट बंटवारे में दलों के पिछले प्रदर्शन के साथ इस बार की तैयारियों को भी ध्यान में रखा जाएगा।

    इन मुद्दों पर होगी चर्चा

    ऐसे में सीट बंटवारे का फार्मूला तय किया जा सकता है। इसके अलावा प्रदेश इकाई की तर्ज पर जिला और प्रखंड स्तर पर भी समन्वय समिति बनाई जानी है। इसको लेकर भी बैठक में अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। विधानसभा चुनाव के लिए प्रभावी मुद्दों और आगामी रणनीति पर भी चर्चा की जा सकती है।

    मालूम हो कि समन्वय समिति में तेजस्वी के साथ महागठबंधन के सभी छह दलों राजद, कांग्रेस, वीआइपी, भाकपा, माकपा और माले के दो-दो प्रतिनिधि को शामिल किया गया है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता की बहु ने थामा बीजेपी का दामन

    Bihar Election 2025: महागठबंधन ने बनाई को-ऑर्डिनेशन कमेटी, तेजस्वी यादव को मिली कमान