Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Danapur News: जलजमाव से बदतर हुई ग्रामीणों की जिंदगी, गांवभर में फैली है दुर्गंध; प्रशासन नहीं चेता तो...

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 04:52 PM (IST)

    दानापुर के कोथवां पंचायत में लगातार बारिश और जल निकासी की कमी से कई गांव जलमग्न हो गए हैं। कोथवां नैनचक मुसहरी जैसे इलाकों में रास्तों पर पानी भरने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। खेतों और खाली जमीनों पर पानी जमा होने से दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गंदे नाले का पानी मिलने से दुर्गंध फैल रही है।

    Hero Image
    खगौल जल जमाव से परेशान कोथवां नैनचक निवासी

    संवाद सहयोगी, दानापुर (खगौल)। लगातार बारिश और जल निकासी की कमी के कारण कोथवां पंचायत के कई गांवों के निवासी गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। कोथवां, नैनचक, मुसहरी, मुर्गियाचक और नए बसे इलाकों में जल जमाव के कारण लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई स्थानों पर आने-जाने वाले मार्गों पर पानी भर गया है, जिससे लोगों को अपने घरों तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण, दूसरे क्षेत्रों से निकाला गया पानी भी इसी इलाके में आ गया है, जिससे खाली भूखंडों पर भी पानी जमा हो गया है।

    पूरा क्षेत्र एक झील में तब्दील हो गया है। बारिश के पानी के साथ गंदा नाला का पानी भी जमा हो गया है, जिससे दुर्गंध फैल रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पंचायत के अंतर्गत आने के कारण समस्या और बढ़ गई है।

    स्कूल और काम पर जाने में होती है दिक्कत

    खेतों और खाली पड़ी जमीन पर पानी फैला हुआ है, जिससे खासकर नौकरी पेशा और व्यवसाय से जुड़े लोगों को परेशानी हो रही है। स्कूली बच्चों को भी आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

    रात में आने-जाने वाले लोग पानी में तैरते सांप, बिच्छू और अन्य कीड़ों से डरते हैं। स्थानीय निवासी गौतम कुमार ने बताया कि बारिश के कारण जल जमाव की समस्या गंभीर हो गई है।

    दुर्गंध से जीना हुआ मुआल 

    मुर्गियाचक और नैनचक समेत अन्य क्षेत्रों में स्थिति खराब है। राजेश कुमार ने कहा कि चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है और गंदे नाले का पानी भी बह रहा है, जिससे दुर्गंध से रहना मुश्किल हो रहा है।

    राजीव कुमार ने बताया कि रूपसपुर नहर के निकट होने के बावजूद जल जमाव की समस्या बनी हुई है। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग घरों से बाहर निकलने में असमर्थ हैं। रविन्द्र पासवान ने कहा कि जल जमाव के कारण स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है।

    वनिर्वाचित मुखिया संतोष कुमार ने कहा कि पंचायत के कई क्षेत्रों में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी विभेष आनंद ने जल निकासी की व्यवस्था के लिए पंचायत सचिव और मुखिया से बात करने का आश्वासन दिया है।