Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी ने लगाया एनडीए पर पार्टी के विचारों का नकल करने का आरोप, नहीं चल पाएगी सरकार

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 04:44 PM (IST)

    विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को विधानसभा में प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर पेश कटौती प्रस्ताव के पक्ष में बोल रहे थे। उन्होंने भाजपा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हाईजैक करने का आरोप लगाया। कहा कि जदयू के चार नेताओं ने इस दल को भाजपा का प्रकोष्ठ बना दिया है।

    Hero Image
    हमारी घोषणाओं की नकल कर रही सरकार, चुनाव के बाद चल नहीं पाएगी: तेजस्वी

    राज्य ब्यूरो,पटना। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि राज्य सरकार हमारी घोषणाओं की नकल कर रही है। लेकिन, यह सरकार आगे चल नहीं पाएगी। वे गुरुवार को विधानसभा में प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर पेश कटौती प्रस्ताव के पक्ष में बोल रहे थे। उन्होंने भाजपा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हाईजैक करने का आरोप लगाया। कहा कि जदयू के चार नेताओं ने इस दल को भाजपा का प्रकोष्ठ बना दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे इस सदन में पिछड़े, अतिपिछड़े और अनुसूचित जातियों को नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए प्रस्ताव लाएं, हमलोग उसका समर्थन करेंगे। इसमें आर्थिक रूप से कमजाेर लोगों के 10 प्रतिशत आरक्षण को भी जोड़ा जाए। कुल 85 प्रतिशत आरक्षण का प्रविधान किया जाए।

    तेजस्वी ने कहा कि केंद्र और राज्य में एनडीए सरकार रहने के बावजूद बिहार आज किसी मानक पर नम्बर एक नहीं बन पाया है। नीतीश कुमार कभी राज्य के लिए विशेष दर्जा और पैकेज की मांग करते थे। अब नहीं कर रहे हैं। उन्हें आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से सबक लेनी चाहिए, जो अपने राज्य के लिए केंद्र से पैकेज ले जा रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि भाजपा अबतक यह नहीं कह रही है कि एनडीए के अगले कार्यकाल में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहेंगे। अगर ऐसा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीतामढ़ी की अपनी अगली यात्रा के दौरान इसकी घोषणा करें। वैसे, राज्य में एनडीए की अगली सरकार नहीं बनने जा रही है। सरकार ने 15 साल पुराने वाहनों को तो जनता ने 20 साल पुरानी राज्य सरकार को खटारा घोषित कर दिया है।

    उन्होंने मुख्यमंत्री को सचेत किया कि वे भाजपा की रणनीति को समय रहते समझ जाएं। उनके कई अपने भाजपा के पाले में चले गए हैं। आज जो लोग बगल में बैठे हैं, उनका भला नहीं चाहते हैं। विपक्ष के नेता ने कहा कि सरकार के पास अपना विजन नहीं है। पेंशन, रोजगार, मुफ्त बिजली के मामले में हमारी घोषणाओं की अमल कर रहे हैं।

    तेजस्वी ने कहा-चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद ही हम कोई नई घोषणा करेंगे। उन्होंने दावा कि महागठबंधन की माई बहिन योजना की नकल कर राज्य सरकार इससे मिलती-जुलती योजना की घोषणा कर सकती है। तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी बिहार सभाओं में बताना चाहिए कि उनके 11 वर्षों के शासन में गुजरात और बिहार को कितना धन मिला।

    बिहार के रेल इंजन और रेल पहिया कारखाना का श्रेय तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद को है। लेकिन, उन्हें इसका श्रेय नहीं दिया जाता है। तेजस्वी ने कहा कि गहन मतदाता पुनरीक्षण की खामियों को उजागर करने वाले एक पत्रकार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सच यह है कि पुनरीक्षण सही ढंग से नहीं हो रहा है।