Bihar News: प्रारंभिक विद्यालयों में 25 मार्च की परीक्षा अब 30 मार्च को होगी, राजभवन में आज होगी कुलपतियों की बैठक
प्रदेश भर के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों की कक्षा एक से चार व कक्षा पांच से आठवीं तक की परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है और अब 25 मार्च को होने वाली परीक्षा अब 30 मार्च को आयोजित होगी। वहीं राजभवन में बुधवार को अकादमिक सत्र से लेकर वित्तीय मसलों व शिक्षा विभाग से जुड़े मामलों पर राज्यपाल व कुलपतियों की महत्वपूर्ण बैठक होगी।

राज्य ब्यूरो, पटना। Primary School Exam Will Be Held From 30th March: प्रदेश भर के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों कक्षा एक से चार और कक्षा पांच से आठवीं तक की विभिन्न विषयों की 25 मार्च को होने वाली परीक्षा अब 30 मार्च को संचालित होगी।
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सुगंधा ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया है। जानकारी के मुताबिक 25 मार्च को पहली और दूसरी पाली में क्रमश: गणित और पर्यावरण / सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होने वाली थी।
होली के अवकाश के कारण बढ़ी तारीख
होली के अवकाश के मद्देनजर फिलहाल यह परीक्षा अब 30 मार्च को होगी। कक्षा एक से आठ वीं तक की परीक्षा 28 मार्च को खत्म होने वाली थी। होली की वजह से यह परीक्षा आगे बढ़ायी गयी है।
राजभवन में अकादमिक सत्र को नियमित करने पर चिंतन आज
राजभवन में कुलपतियों की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को बुलायी गई है। राज्यपाल व कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में अकादमिक सत्र से लेकर वित्तीय मसलों व शिक्षा विभाग से जुड़े मामलों पर व्यापक विमर्श होगी।
साथ ही, उच्च शिक्षण संस्थानों में नये सत्र की तैयारियों, कई विश्वविद्यालयों में लंबित चल रहीं परीक्षाओं समेत न्यायालय से जुड़े वादों समेत अन्य विषयों पर चर्चा होगी। राजभवन की ओर से बैठक में शामिल होने हेतु शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक व सचिव बैद्यनाथ यादव को भी बुलाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।