Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2024: होली पर विमान किराया हुआ दोगुना, इन ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग लिस्ट; पढ़ें पूरी डिटेल

    Updated: Tue, 19 Mar 2024 10:47 PM (IST)

    देश के दूसरे राज्यों में रहने वाले मिथिला के लोगों के लिए होली पर घर वापस आने की राह मुश्किल हो रही है। होली पर जिन लोगों ने घर आने का इंतजाम यानी रेल या हवाई टिकट की व्यवस्था पहले कर ली थी वे तो निश्चिंत हैं मगर जिन्होंने टिकट बाद में बुक कराई थी उन्हें घर लौटने में बड़ी परेशानी हो सकती है।

    Hero Image
    होली पर विमान किराया हुआ दोगुना और इन ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है जारी

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। Waiting List & Fare Of Train and Airplane: देश के दूसरे राज्यों में रहने वाले मिथिला के लोगों के लिए होली में घर लौटने की राह मुश्किल होती जा रही है। जिन लोगों ने होली में घर आने का इंतजाम यानी रेल या हवाई टिकट की व्यवस्था पहले कर ली थी, वे तो निश्चिंत हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन जिनकी छुट्टी अब कंफर्म हो रही है, वे घर लौटने में फेल भी हो सकते हैं। इसके पीछे वजह यह है कि होली से ठीक पहले बिहार आने वाले सभी विमानों का किराया आसमान छूने लगा है।

    ट्रेनों में भी सभी सीटें फुल

    दूसरी तरफ दरभंगा आने वाली लंबी दूरी की सभी ट्रेनों की सभी सीटें फुल हो चुकी हैं। मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, गुजरात से आने वाली ट्रेन में सीट फुल हो गया है। लोगों को यात्रा करने के लिए टिकट नहीं मिल रहा है।

    जिससे होली में आने वाले लोगों की समस्या बढ़ गई है। वहीं दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद और कोलकाता से दरभंगा का हवाई किराया 20 से 24 मार्च के बीच दोगुणा बढ़ गया है।

    दिल्ली मुंबई की ट्रेनों में 50 से अधिक वेटिंग

    इसी के साथ दिल्ली और मुंबई से आने वाली लगभग सभी ट्रेनों में जून तक 50 से अधिक वेटिंग है। दिल्ली से दरभंगा आने वाली गाड़ी संख्या 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और स्वतंत्रता सेनानी में 15 जून तक वेटिंग चल रही है। अमृत भारत एक्सप्रेस में भी 14 जून तक सीटें उपलब्ध नहीं है।

    इतना ही नहीं दिल्ली-दरभंगा होली एक्सप्रेस ट्रेन में 22 मार्च को 56 वेटिंग दिख रहा है। जयनगर फेस्टिवल एक्सप्रेस ट्रेन में 22 मार्च के बाद आरएसी में टिकट उपलब्ध है। कोलकाता दरभंगा एक्सप्रेस में 14 मार्च की स्थिति के मुताबिक 21 मार्च तक सीटें फुल चल रही है।

    गांगासागर एक्सप्रेस में इतनी वेटिंग

    गंगासागर एक्सप्रेस में 24 मार्च को 91 वेटिंग दिख रहा है। मुंबई से दरभंगा आने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में 20 जून तक सीटें फूल है। परदेसियों की चिंता बढ़ गई है, कहते हैं, होली में घर आना है।

    लेकिन ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा है। प्राइवेट बस में भी पहले से ही बुकिंग चली रही है। ऐसे में घर आने के लिए कई जगहों पर बस बदलना पड़ेगा।

    20 से 25 मार्च तक विभिन्न शहरों के विमानों का किराया

    तिथि- शहर- किराया

    20 मार्च - दिल्ली से दरभंगा - 14,957 रुपये

    21 मार्च - दिल्ली से दरभंगा- 11,281 रुपये

    22 मार्च- दिल्ली से दरभंगा- 11,281 रुपये

    23 मार्च- दिल्ली से दरभंगा- 16,373 रुपये

    24 मार्च- दिल्ली से दरभंगा- 11,281 रुपये

    25 मार्च- दिल्ली से दरभंगा- 6,661 रुपये

    20 मार्च - मुंबई से दरभंगा - 12,462 रुपये

    21 मार्च -मुंबई से दरभंगा - 9,784 रुपये

    22 मार्च -मुंबई से दरभंगा - 11,726 रुपये

    23 मार्च -मुंबई से दरभंगा - 13,133 रुपये

    24 मार्च -मुंबई से दरभंगा - 7,876 रुपये

    25 मार्च -मुंबई से दरभंगा - 6,999 रुपये

    20 मार्च - बेंगलुरू से दरभंगा - 25,232 रुपये

    21 मार्च - बेंगलुरू से दरभंगा - 12,682 रुपये

    22 मार्च - बेंगलुरू से दरभंगा - 13,682 रुपये

    23 मार्च - बेंगलुरू से दरभंगा - 21,242 रुपये

    24 मार्च - बेंगलुरू से दरभंगा - 14, 050 रुपये

    25 मार्च - बेंगलुरू से दरभंगा - 10, 423 रुपये

    ये भी पढे़ं- बगहा में मिलिट्री ट्रेन की दो बोगी बेपटरी, जननायक एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियों का परिचालन बाधित

    ये भी पढे़ं- होली पर भी चढ़ा सियासी रंग... मोदी पिचकारी व मुखौटे की बढ़ी डिमांड, बाजारों में सजने लगी दुकानें