Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में सियासी 'खेल': तेजस्वी ने अभिनेत्री संग दिखाया हुनर, पटना की सड़कों पर तेज प्रताप ने भी किया कमाल

    By Aditi ChoudharyEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Wed, 22 Feb 2023 01:27 PM (IST)

    बिहार की राजनीति में उथल-पुथल के बीच लालू के दोनों बेटे मस्ती के मूड में हैं। एक तरफ जदयू में 2025 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी को नेतृत्व सौंपने को लेकर खींचतान जारी है तो वहीं राजद खेमा फिलहाल इस कौतूहल से बेफिक्र नजर आ रहा है।

    Hero Image
    बिहार में सियासी 'खेल': तेजस्वी ने अभिनेत्री संग दिखाया हुनर, पटना की सड़कों पर तेज प्रताप ने भी किया कमाल

    पटना, जागरण डिजिटल डेस्क। बिहार की राजनीति इस वक्त बेहद नाजुक दौर से गुजर रही है। सोमवार को उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू से अलग होकर अपनी नई पार्टी का एलान कर दिया। तो वहीं जदयू में 2025 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी को नेतृत्व सौंपने को लेकर खींचतान जारी है। हाल के दिनों में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच इसको लेकर विरोधाभास भी देखने तो मिला।हालांकि, राजद खेमा फिलहाल इस कौतूहल से बेफिक्र नजर आ रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तभी तो लालू यादव के दोनों बेटे राजनीतिक उठापटक की चिंता छोड़ अलग ही मूड में हैं। दरअसल, तेजस्वी यादव ने बुधवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा के साथ बैडमिंटन खेलते नजर आ रहे हैं। 

    तेजस्वी यादव ने नीतू चंद्रा संग वीडियो शेयर किया

    तेजस्वी यादव ने नीतू चंद्रा के साथ बैडमिंटन खेलते वीडियो साझा करते हुए लिखा कि बिहार की बेटी, बहुमुखी प्रतिभा की धनी बॉलीवुड सिने स्टार नीतू चंद्रा जी ने साथ बैडमिंटन खेला। जीवन में खेल के महत्व को कम नहीं माना जा सकता। खेल शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ-साथ हमारा व्यक्तित्व व चरित्र निर्माण एवं नेतृत्व क्षमता और टीम भावना विकसित करता है।

    तेज प्रताप को आया मुलायम सिंह का सपना

    वहींं, लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव राजधानी पटना की सड़कों पर साइकिल की सवारी कर रहे हैं। तेज प्रताप ने भी ट्वीट किया और बताया कि आज 22 फरवरी को सुबह मैंने स्वप्न मे स्वर्गीय मुलायम सिंह जी को देखा। उन्होंने मुझे गले लगा कर स्नेहिल आशीर्वाद दिया। मेरी कोशिश रहेगी कि मैं उनके दिखाए रास्ते पर आजीवन चलूं। आज मैं अपने मंत्रालय अरण्य भवन साइकिल से जा रहा हूं। 

    समाचार एजेंसी से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैंने सपना देखा कि मैं वृंदावन जा रहा हूं और नेताजी (मुलायम सिंह यादव) से मुलाकात हुई। मैं फिर सैफई गया। मैंने उससे कहा कि मैं उनके गांव को देखना चाहता हूं। हमने साइकिल की सवारी की। मैंने साइकिल पर सचिवालय जाने, पर्यावरण बचाने और नेताजी के संदेश को फैलाने का फैसला किया है। 

    comedy show banner
    comedy show banner