Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी ने पीएम मोदी को बताया पलटीमार, कहा- भगवान भरोसे है देश

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Thu, 22 Dec 2016 10:23 PM (IST)

    नोटबंदी के नियमों में आए दिन बदलाव किए जा रहे हैं। इसपर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर जमकर तंज कसा है।

    पटना [जेएनएन]। नोटबंदी के बाद नियमों में आए दिन बदलाव से आम जन की परेशानी को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्वीट कर तेज कसे हैं। तेजस्वी ने नोटबंदी के संदर्भ में प्रधानमंत्री को घेरते हुए तीन ट्वीट किए हैं। तेजस्वी ने लिखा है कि देश भगवान भरोसे चल रहा है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री को पलटीमार करार दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार से लोगों को बैंक में पांच हजार रुपए से अधिक के पुराने नोट जमा करने पर कारण बताना पड़ रहा है। फॉर्म में लिखकर देना पड़ रहा है कि इतने दिनों तक आपने पुराने नोट जमा क्यों नहीं कराए। तेजस्वी ने बैंक के उसी फॉर्म पर लिखे एक जवाब को फेसबुक व ट्विटर पर शेयर किया है।
    तेजस्वी ने मिलाया नीतीश से सुर, कहा- राजनीतिक दलों के चंदे हों सार्वजनिक

    तेजस्वी यादव ने बैंक की पर्ची को शेयर करते हुए लिखा है कि पीएमओ नहीं जानता कि वो क्या कर रहा है। देश तो भगवान भरोसे ही चल रहा है। तेजस्वी ने जो पर्ची शेयर किया है, उसपर विलंब से नोट जमा करने का कारण बताते हुए लिखा है, ''क्योंकि मोदी जी ने कहा था कि 30 दिसंबर से पहले किसी भी दिन ये नोट जमा किए जा सकते हैं और आज 20 दिसंबर है और मैं उनपर भरोसा करता हूं।''

    PMO doesn't know what govt is doing. Country seems like running "भगवान भरोसे"..pic.twitter.com/sDuyDZJHCC

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 20, 2016

    अपने एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने पीएम मोदी को पलटीमार बताते हुए लिखा है, ''क्या ऐसा हो सकता है कि बैट्समैन स्ट्राइक पर हो और उससे रन नहीं बन रहे हों, इस कारण मैच के हर बॉल पर खेल का नियम ही बदल दिया जाए।''

    गुजरात में एक चायवाले के पास से छह करोड़ की संपत्ति की बरामगदी पर अपने एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने फिर पीएम पर तंज कसा है। तेजस्वी ने लिखा है, ''यह 'छोटा' चायवाला भी गुजरात से ही है। 'बड़ा' चायवाला के बारे में क्या कहा जाए।''