तेजस्वी ने PM मोदी को बताया झूठा, कहा- हो लाई डिटेक्टर टेस्ट
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने PM मोदी पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराया जाना चाहिए।
पटना [जेएनएन]। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथेां लिया है। उन्होंने ट्विटर पर प्रधानमंत्री पर झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट (पॉलीग्राफ टेस्ट) कराने की मांग रखी है।
तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा है कि नोटबंदी, कालेधन व युवाओं के रोजगार मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाई डिटेक्टर टेस्ट होना चाहिए। उनके वादों की सचाई की जांच होनी चाहिए। राजनीति में झूठ का बाजार नहीं लगना चाहिए।
यह भी पढ़ें: बिहार के मंत्री बोले, शहाबुद्दीन को बेटिक बिना तैयारी के भेजा तिहाड़
उन्हाेंने ट्वीट में यह भी कहा कि कहा कि पॉलीग्राफी टेस्ट से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। चुनावों में अपनी विश्वसनीयता साबित करने के लिए उन्हें बार-बार विरोधियों को गाली नहीं देनी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राजनीति में झूठ का बाजार नहीं लगना चाहिए।
राजनीति में झूठ का बाजार नहीं लगना चाहिए। उन्होंने 15/09/2013 के बाद से भारतीय राजनीति में पूंजीवाद,झूठ व जुमलेबाजी का खतरनाक दौर शुरू किया
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 18, 2017
नोटबन्दी,कालेधन व युवाओं को रोजगार के वादों पर प्रधानमंत्री का Lie detector टेस्ट होना चाहिए।वादों की सत्यता की जाँच होनी ही चाहिए कि नहीं
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 18, 2017
पॉलीग्राफी टेस्ट से दूध का दूध,पानी का पानी हो जाएगा।चुनावों मे अपनी विश्वसनीयता साबित करने के लिए बार-बार विरोधियों को गाली नही देनी पड़ेगी
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 18, 2017
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।