Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tejashwi Yadav: 'एनडीए सरकार ने मंगलराज की...', तेजस्वी के बयान से भड़क सकती है BJP-JDU, सियासी पारा हाई

    Updated: Sat, 29 Jun 2024 05:19 PM (IST)

    Bihar Politics बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक ही तीर से दो शिकार कर लिए। दरअसल उन्होंने पुल गिरने की घटनाओं में पीएम मोदी और नीतीश कुमार दोनों को घेर लिया। तेजस्वी यादव ने कई तीखे सवाल पूछे हैं। उन्होंने एनडीए सरकार के काम काज पर सवाल उठाए हैं। साथ ही 9 दिन में 5 पुल गिरने को लेकर कटाक्ष किए हैं।

    Hero Image
    तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य में पुलों के लगातार गिरने पर तंज कसा है। उन्होंने शनिवार को अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा-बधाई हो! तेजस्वी ने एक ही मामले से दोनों नेताओं को घेर लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीए सरकार ने पुल गिरने पर मंगलराज की शुभकामनाएं...

    तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि बिहार में डबल इंजन सरकार की डबल ताकत से महज नौ दिन में केवल और केवल मात्र पांच पुल ही गिरे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रहनुमाई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में छह दलों वाली डबल इंजनधारी एनडीए सरकार ने बिहारवासियों को नौ दिन में पांच पुल गिरने पर मंगलराज की कल्याणमय उज्जवल शुभकामनाएं प्रेषित की है।

    पुलों के गिरने से जनता के स्वाहा हो रहे हजारों करोड़ को स्वघोषित ईमानदार लोग भ्रष्टाचार न कह कर शिष्टाचार कह रहे है।

    तेजस्वी यादव ने मीडिया पर साधा निशाना

    तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मीडिया पर भी तंज कसा-विपक्षियों को भ्रष्टाचारी का नारंगी प्रमाण पत्र बांटने वाले तथा पक्षकारिता की पत्रकारिता में पृथ्वी और आकाश की सभी रैंकिंग में नंबर एक विश्व विजेता मीडिया द्वारा प्रमाणित सत्यवादी एवं अविनाशी नेता इन सुशासनी कारनामों पर मुंह क्यों नहीं खोलते? क्या पुलों की जलसमाधि लेने पर विपक्ष के नेता इस्तीफा देंगे।

    ये भी पढ़ें

    Saayan Kunal: शांभवी चौधरी के पति सायन कुणाल कौन सा काम करते हैं? पढ़िए उनकी क्वालिफिकेशन से लेकर डिग्री तक

    Jitan Ram Manjhi: मंत्रालय में जीतन राम मांझी कैसे करेंगे काम? भावुक होकर बताया प्लान B; यहां होगा ज्यादा फोकस