Tejashwi Yadav: 'BPSC की चालाकी तो देखिए...', तेजस्वी यादव ने आयोग की खोली पोल; बोले- एक-एक लाठी का हिसाब होगा
Tejashwi Yadav on BPSC तेजस्वी यादव ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थी पर लाठीचार्ज के बाद बिहार में सियासी पारा हाई हो गया है। नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कल BPSC अभ्यर्थियों पर पड़ी एक एक लाठी का हिसाब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देना होगा! अपने महिमामंडन के लिए जनता के अरबों रुपये खर्च कर तथाकथित संवाद यात्रा पर निकलने जा रहे हैं।
डिजिटल डेस्क, पटना। BPSC News: बीपीएससी अभ्यर्थी पर लाठीचार्ज के बाद बिहार में सियासी पारा हाई हो गया है। नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कल BPSC अभ्यर्थियों पर पड़ी एक एक लाठी का हिसाब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देना होगा!
अपने महिमामंडन के लिए जनता के अरबों रुपये खर्च कर तथाकथित 'संवाद यात्रा' पर निकलने जा रहे नकारे जा चुके तानाशाह को संवाद का अर्थ भी पता है? अपनी मनमानी, तुगलकी फरमान, अहंकार और लाठीचार्ज को लोकतंत्र समझने वाले सनकी नीतीश कुमार और भाजपा को बिहारवासी, विशेषकर युवा एवं विद्यार्थी सबक सिखाने जा रहे हैं!
तेजस्वी ने BPSC की चालाकी बताई
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीपीएससी की चालाकी तो देखिए, सबसे बड़ा मुद्दा क्या था नॉर्मलाइजेशन को समाप्त करना लेकिन क्या हुआ? इसपर कोई सुनवाई नहीं हुई। दूसरा मुद्दा था दो तिन दिन तक सर्वर डाउन होने का जिससे लाखों छात्र फॉर्म नहीं भर पाए। यह किसका फैल्योर था? इसमें छात्र-छात्राओं का तो दोष नहीं है। दोष तो सिस्टम का है। छात्र इसको क्यों भुगते। कई ऐसे छात्र हैं जिनकी उम्र निकली जा रही है। इनलोगों का करियर चौपट हो जाएगा।
छात्रों की कुटाई के बाद स्पष्टीकरण दे रहे
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीपीएससी को जब पता था कि छात्र विरोध कर सकते हैं तो पहले ही स्पष्टीकरण क्यों नहीं दिया? छात्रों की पिटाई-कुटाई करने के बाद, सिर-हाथ फोड़ने के बाद अब स्पष्टीकरण दे रहे हैं। यह कैसा न्याय है।
तेजस्वी ने मांग के साथ चेतावनी भी दी
अभ्यर्थियों की समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग करते हुए तेजस्वी ने चेतावनी भी दी है। उनका कहना है कि अगर मांगों पर तत्परता से विचार नहीं हुआ तो राजद आंदोलनकारियों के साथ मिलकर संघर्ष को आगे बढ़ाएगा। तेजस्वी का आरोप है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार विद्यार्थियों व परीक्षार्थियों के भविष्य और सपनों के साथ खिलवाड़ कर रही। उन्होंने सरकार को इससे बाज आने की चेतावनी दी है।
प्रशांत किशोर ने बीपीएससी छात्र की पिटाई की निंदा की
जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) छात्रों पर हुई लाठी चार्ज को लेकर राज्य सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न खड़े किए हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान पीके ने इस घटना को लोकतंत्र के लिए दुखद बताते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही की वजह से ये पूरी घटना हुई हैं।
लोकतंत्र में किसी भी प्रकार का लाठी चार्ज बेहद दुखद है। लेकिन नीतीश सरकार का एक चरित्र रहा है कि जब भी कोई लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने आता है, सरकार लाठीचार्ज को प्राथमिकता देती है।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।